देश में लोगों के लिए दोपहिया वाहन जरूरत की हिस्सा बन गए है। जिससे बाइक से लेकर स्कूटर तक खूब सेल होते हैं। यह वाहन हल्के, किफायती और रोजाना इस्तेमाल के लिए सुविधाजनक होते है। जिससे स्कूटी हर घर की जरूरत बन चुकी है। हाल ही में सरकार ने पेट्रोल स्कूटर्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है। अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में कोई स्कूटर को खरीदना चाहते है, तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है।
दरअसल आप को बता दें कि जब जीएसटी 2.0 लागू किया है, कई कंपनियों ने गाड़ियों के दाम रिवाइज कर दिए है। जिससे Honda Activa 6G, TVS Jupiter, Suzuki Access 125 और Honda Dio के कीमत कम हो गई है।
ये भी पढ़ें-मार्केट में 2025 Bajaj Pulsar 125 की दस्तक, कम कीमत में धांसु लुक!
होंडा एक्टिवा 6G
होंडा एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। पहले इसकी कीमत 81,045 रुपये थी, लेकिन GST कटौती के बाद अब यह लगभग 73,171 रुपये में मिल रहा है। 109.51cc इंजन और 7.79PS पावर वाला यह स्कूटर 50–55 kmpl तक का माइलेज देता है।
सुजुकी एक्सेस 125
स्पोर्टी डिजाइन और पिकअप की वजह से Suzuki Access 125 युवाओं की पहली पसंद है। पहले इसकी कीमत 84,300 रुपये थी जो अब घटकर करीब 75,800 रुपये हो गई है। इसमें 124cc इंजन मिलता है जो 45–50 kmpl तक माइलेज देता है।
TVS जुपिटर 110
अगर आप रोजाना के सफर के लिए आराम और भरोसेमंद स्कूटर चाहते हैं तो TVS Jupiter एक अच्छा विकल्प है, जिसे हाल ही में कंपनी ने अपडेट किया है। इसकी पुरानी कीमत 77,000 रुपये थी जो अब घटकर लगभग 70,000 रुपये हो गई है। 113.3cc इंजन और 50–55 kmpl का माइलेज इसके बड़े प्लस प्वाइंट हैं।
हीरो डेस्टिनी 125
हीरो की यह स्कूटी माइलेज और टेक्नोलॉजी दोनों के लिए पसंद की जाती है। पहले इसकी कीमत 80,450 रुपये थी, जो अब लगभग 72,500 रुपये रह गई है। इसमें 125cc इंजन और कंपनी ने इसे i3S टेक्नोलॉजी को लैस किया है, जिससे यह 55–59 kmpl तक का माइलेज देने का दावा करती है।
होंडा डियो 110
युवाओं में Honda Dio हमेशा से पंसद किया गया है। पहले इसकी कीमत 75,000 रुपये थी, जो अब घटकर लगभग 67,843 रुपये रह गई है। 109.51cc इंजन और 7.76PS पावर के साथ यह 48–55 kmpl का माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिखाया ऐसा रवैया, हाथ न मिलाने को लेकर मची खलबली
एक नजर में देखें कीमत में कटौती
स्कूटर मॉडल पुरानी एक्स-शोरूम कीमत (₹) नई एक्स-शोरूम कीमत (₹)
होंडा एक्टिवा 6G 81,045₹ 73,171₹
सुजुकी एक्सेस 125 84,300₹ 75,800₹
टीवीएस जुपिटर 110 77,000₹ 70,000₹
हीरो डेस्टिनी 125 80,450₹ 72,500₹
होंडा डियो 110 75,000 ₹ 67,843₹