किआ इंडिया अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी सेल्टोस को नए जेनरेशन मॉडल में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 2019 में भारत में कदम रखने के लिए सेल्टोस को पेश किया था और तब से यह लगातार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। अब इसके अपडेटेड वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में अहम जानकारी सामने आई है।
इसे भी पढ़ें- घर में थिएटर का मजा, Amazon Sale में 75 inch Smart TV पर ₹1.16 लाख तक सस्ता
Kia Seltos 2025 दमदार और बॉक्सी डिजाइन
स्पाई शॉट्स में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है वह इसका नया बॉक्सी डिजाइन है। नई सेल्टोस में फ्लैट बोनट, स्ट्रेट प्रोफाइल, नए ORVMs, रूफ रेल्स और मोटी क्लैडिंग वाले व्हील आर्च दिए गए हैं, जो इसे और भी मस्कुलर लुक देते हैं। फ्रंट प्रोफाइल में बड़ा ग्रिल, नया LED DRL सिग्नेचर और अपडेटेड हेडलाइट्स नजर आते हैं। वहीं, नए मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स इसके लुक को और प्रीमियम बनाते हैं।
हाई-टेक फीचर्स से लैस Kia Seltos 2025 का केबिन
इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एसयूवी में Trinity Panoramic Display दिया जाएगा जिसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बीच में 5-इंच का क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल की जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।
Kia Seltos 2025 में पहले वाला ही पावरट्रेन
नई किआ सेल्टोस में मौजूदा पावरट्रेन ही जारी रहने की संभावना है। इसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलेंगे। हालांकि, कंपनी आगे चलकर इसके हाइब्रिड वर्जन की भी पेशकश कर सकती है।
इसे भी पढ़ें- दिलों पर राज करने नई TVS Jupiter 110 की एंट्री, कम कीमत में धाकड़ फीचर्स की भरमार!
कब लॉन्च होगी Kia Seltos 2025
कुल मिलाकर नई किआ सेल्टोस का डिजाइन और फीचर्स इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश, प्रीमियम और हाई-टेक बनाने वाले हैं। इसके आधिकारिक लॉन्च की संभावना नवंबर 2025 में जताई जा रही है।