भारत में हर साल Flipkart और Amazon की सेल्स का इंतजार लोग करते हैं। इस बार 23 सितंबर से Big Billion Days और Great Indian Festival दोनों शुरू हो रही हैं। खास बात यह है कि इन सेल्स का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone Deals हैं, जहां नए से लेकर पुराने मॉडल्स तक पर शानदार डिस्काउंट मिलने वाला है।
Flipkart Big Billion Days 2025 की शुरुआत
Flipkart की Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। Plus मेंबर्स को 22 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस मिलेगा। इस बार iPhone 16 और iPhone 14 जैसे मॉडल्स पर जबरदस्त कटौती देखने को मिलेगी। Axis Bank और ICICI Bank कार्ड यूजर्स को एक्स्ट्रा कैशबैक और डिस्काउंट भी मिलेगा।
Amazon Great Indian Festival 2025 का शेड्यूल
Amazon भी 23 सितंबर से अपनी सेल शुरू कर रहा है। Prime मेंबर्स को एक दिन पहले से एक्सेस मिलेगा। iPhone 16 Pro और iPhone 13 जैसे मॉडल्स पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। SBI कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर खास ऑफर्स उपलब्ध रहेंगे।
iPhone 16 और Pro Models पर बंपर डिस्काउंट
Flipkart पर iPhone 16 का प्राइस 51,999 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि iPhone 16 Pro का इफेक्टिव प्राइस 69,999 रुपये तक आ सकता है। वहीं iPhone 16 Pro Max को 89,999 रुपये में पेश किया जाएगा। Amazon भी बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज के जरिए iPhone Deals में कीमत को काफी नीचे ला रहा है।
iPhone 14 और पुराने मॉडल्स की कीमत
अगर आप पुराने मॉडल्स देख रहे हैं, तो Flipkart iPhone 14 को सिर्फ 39,999 रुपये में ऑफर कर रहा है। Amazon पर iPhone 13 और iPhone 14 Plus जैसे मॉडल्स अच्छे विकल्प होंगे। यानी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग फायदे मौजूद हैं।
बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज स्कीम
दोनों कंपनियां सिर्फ बेसिक डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि नो-कॉस्ट EMI और एक्स्ट्रा बैंक कैशबैक भी दे रही हैं। Flipkart Axis और ICICI कार्ड्स पर ऑफर दे रहा है, वहीं Amazon SBI कार्ड पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। iPhone एक्सचेंज करने पर और भी कीमत घट जाएगी।
किस प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सबसे अच्छी iPhone Deals
आखिर सवाल यही है कि सबसे ज्यादा बचत कहां होगी। दरअसल, iPhone Deals इस बार आपके बैंक कार्ड और एक्सचेंज ऑफर पर डिपेंड करेंगी। Flipkart पर iPhone 16 और iPhone 14 के दाम काफी कम हैं, जबकि Amazon iPhone 16 Pro और iPhone 13 पर आकर्षक छूट दे रहा है।