Second Hand Tata Tiago. आज के समय में लोगों के बड़े-बड़े सपने होते है, जिसमें घर और कार खरीदना का सपना बड़ा होता है। हालांकि हर किसी के पास में इतना बजट नहीं होता है। कि अपने लिए उंची कीमत में कार को खरीद पाए । हालांकि यह मुमकिन भी नहीं है। आप के कि लिए सबसे अच्छी यूज्ड कार पर मिल रही डील की जानकारी दे रहे है।
आप को बता दें कि सेफ्टी के मामले में Tata Motors की गाड़ियां वाकई लाजवाब हैं। आप भी अपनी फैमिली के लिए टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक Tata Tiago को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है, तो परेशान मत हो यहां पर यूज्ड कार ऑफर के तहत सिर्फ तीन लाख रुपये में डील बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें-New Maruti Brezza 2025: सस्ती कीमत पर धमाकेदार फीचर्स ओर 19 Kmpl माइलेज के साथ
Tata Tiago 2017 मॉडल
टियागो पर खास डील आप को Spinny से मिल रही यहां पर कार का XT वेरिएंट 3 लाख 62 हजार रुपये में लिस्ट है। इस दाम में आपको 2017 मॉडल मिलेगा जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार को 78,000 किलोमीटर चलाया जा चुका है। ये कार गाजियाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Tata Tiago 2016 मॉडल
ग्राहकों के लिए Olx पर टियागो का XM वेरिएंट 2 लाख 95 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। कार का मॉडल 2016 का है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा और ये कार 65,235 किलोमीटर चलाई जा चुकी है। ये गाड़ी दिल्ली में बेची जा रही है।
टाटा टियागो की खासियत
टाटा टियागो का नया फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में आ गई है। जिससे अब इस कार की कीमत 4,99,990 रुपये से 8,19,990 रुपये तक है। टाटा टियोगो का पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट के साथ एक लीटर तेल में 20.09 किलोमीटर तक का माइलेज, एक किलोग्राम सीएनजी पर ये कार 26.49 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। सेफ्टी की बात करें तो Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में इस गाड़ी को एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
ये भी पढ़ें-सिर्फ 23 हजार रुपये में खरीदें चमचमाती बाइक Bajaj Discover, यहां से देखें पूरी जानकारी
ऐसे खरीदें Second Hand कार
अगर आप पहली बार कार को खरीदने जा रहे है, जिससे कम बजट है, तो आप के लिए Second Hand कार खास ऑप्सन है। आप इंटरनेट ऐसी बेवसाइट को सर्च कर सकते हैं, जो पहले की कारों की बिजनेस करती है। जिससे पैसे की सेविंग हो जाती है।