दिलों पर राज करने नई TVS Jupiter 110 की एंट्री, कम कीमत में धाकड़ फीचर्स की भरमार!

TVS Jupiter 110 Special Edition. भारतीय बाजार में एक बार फिर से TVS कंपनी ने तहलका मचा दिया है। होंडा एक्टिवा के टक्कर में नए TVS Jupiter 110 की  इंन्ट्री हो गई है। एक्टिवा की सेल्स कम करने के लिए Jupiter 110 आ गया है। अब कंपनी ने इसके लाइन-अप में नया स्पेशल एडिशन शामिल कर दिया है। यह नया मॉडल अब टॉप-स्पेक वेरिएंट बन गया है और बाकी वेरिएंट्स की तुलना में थोड़ा महंगा है। खास बात यह है कि इसमें केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, हालांकि इंजन और परफॉर्मेंस पहले जैसे ही हैं।

नए स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, दिलों पर राज करने एक बार फिर से नए TVS Jupiter 110 आ गया है, जिसकी कीमत कम और फीचर्स में धांसू है।

ये भी पढ़ें-Honda CB Hornet 160R सिर्फ 50 हजार में – जानें पूरा ऑफर

TVS Jupiter 110 नए एडिशन की खासियत

TVS Jupiter Special Edition को स्टारडस्ट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। जो पूरी बॉडी ब्लैक फिनिश में है, जबकि एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर क्रोम टच दिया गया है। स्कूटर पर मौजूद कंपनी का लोगो और बैजिंग ब्रॉन्ज कलर में की गई है, जबकि बाकी वेरिएंट्स में यह क्रोम में होती है। इस नए कॉस्मेटिक बदलाव की वजह से यह स्कूटर और भी प्रीमियम नजर आता है।

TVS Jupiter 110 के फीचर्स

जहां तक TVS Jupiter 110 के नए एडिशन की बात है, तो स्पेशल एडिशन मैकेनिकल रूप से Jupiter 110 Disc SXC वेरिएंट जैसा ही है। जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल डिस्प्ले, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिए गए है, ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि इस एडिशन में भी स्टैंडर्ड के तौर पर किकस्टार्टर नहीं मिलता, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे एक्सेसरी के रूप में लगाया जा सकता है।

कीमत और वेरिएंट्स

टीवीएस जुपिटर 110 कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसकी जानकारी यहां पर जान सकते हैं।

  • Drum – ₹79,581
  • Drum Alloy – ₹85,231
  • Drum SXC – ₹89,381
  • Disc SXC – ₹93,181
  • Special Edition (StarDust Black) – ₹94,381

बता दें कि स्कूटर के स्पेशल एडिशन अब लाइन-अप का सबसे महंगा मॉडल है।

ये भी पढ़ें-₹3 लाख से भी कम में मिल रही है Tata Tiago, देखें ऑफर की पूरी डिटेल

कैसे खरीदें TVS Jupiter Special Edition

TVS Jupiter Special Edition न केवल जुपिटर का सबसे प्रीमियम वेरिएंट है, बल्कि यह भारत में बिकने वाला दूसरा सबसे महंगा 110cc स्कूटर भी बन गया है। जिससे खरीदने के लिए आप अपने पास के शोरुम पर जाकर संपर्क कतर सकते हैं।

Leave a Comment