Maruti Brezza Finance Plans. अगर आप को कम कीमत में एसयूवी का मजे लेना है, तो यह खबर आप के काम ही है। हम यहां पर भारतीय कार बाजार में फेमस कंपनी की एक जबरदस्त फीचर्स से लैस और बेहतरीन माइलेज वाली मारुती कार के बारे में बता रहे है। लोगों के बीच में कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Maruti Brezza ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में मिलने वाली यह SUV न सिर्फ किफायती है बल्कि फीचर्स और माइलेज के मामले में भी दमदार है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में आती है, हालांकि खास फाइनेंस प्लान के तहत आप को सिर्फ ₹40,000 डाउन पेमेंट में मिल रही है।
आज के समय में लोग एसयूवी खरीदना ज्यादा पंसद करते है, क्योंकि लंबे रुट पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ यात्रा हो जाती है। आप की फेवरेट Maruti Brezza, कोअब आसान लोन और EMI विकल्पों के चलते इसे खरीदना और भी आसान हो गया है।
ये भी पढ़ें-Samsung Galaxy S25 Fe: सैमसंग का एक मोस्ट पावरफुल स्मर्टफ़ोने, धांसू कैमरा और बवाल बैटरी बैकअप के साथ
Maruti Brezza कीमत और वेरिएंट्स
मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है। इसका बेस मॉडल Lxi (Petrol) की ऑन-रोड कीमत करीब 9.65 लाख रुपये है। अगर आप एकमुश्त पैसे नहीं तो परेशाम मत हो क्योंकि यह बैंक लोन के जरिए भी यह SUV आसानी से खरीदी जा सकती है।
Maruti Brezza पर खास फाइनेंस प्लान
अगर आप मारुति ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं, तो मात्र ₹40,000 डाउन पेमेंट कर आप इसे घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको लोन अमाउंट और EMI प्लान इस तरह मिलेंगे, जिससे अगर आप यहां पर ज्यादा दिनों के लिए लोन लेगें तो ज्यादा ब्याज बनेगा। जिसकी जानकारी यहां पर जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें-New Maruti Brezza 2025: सस्ती कीमत पर धमाकेदार फीचर्स ओर 19 Kmpl माइलेज के साथ
- 4 साल के लोन पर (9.8% ब्याज दर): हर महीने ₹23,383 EMI देनी होगी।
- 5 साल के लोन पर (9.8% ब्याज दर): आपकी EMI होगी करीब ₹19,572 प्रति माह।
- 6 साल के लोन पर (9.8% ब्याज दर): हर महीने ₹17,052 EMI।
- 7 साल के लोन पर (9.8% ब्याज दर): EMI घटकर सिर्फ ₹15,268 प्रति माह रह जाएगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
मारुति सुजुकी ने ब्रेजा में एक 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ एक समान क्षमता वाला सीएनजी इंजन भी लगाया है, जो 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि मारुति ब्रेजा का पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल मोड में 17.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसका सीएनजी वेरिएंट 26 किमी प्रति किलोग्राम का अवरेज देता है।