IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने ठोका रिकॉर्ड शतक, फिर भी बोलीं- “जीत के बिना अधूरा…

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने महज 50 गेंदों पर तीन अंकों का आंकड़ा छूकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके बावजूद मंधाना ने साफ कहा कि ये उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं है, क्योंकि टीम को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा और भारत 1-2 से सीरीज भी गंवा बैठा।

मंधाना ने माना कि इस सीरीज का असली मकसद जीत से ज्यादा टीम कॉम्बिनेशन समझना और अपनी ताकत-कमजोरियों को पहचानना था। भारत के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन फील्डिंग की कमजोरियों ने उम्मीदें तोड़ दीं।

भारतीय टीम ने तीन मैचों में 12 से ज्यादा आसान कैच छोड़े। मंधाना ने भी माना कि फील्डिंग टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले इस पहलू पर खास ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि निरंतरता तभी आएगी जब पूरी टीम एक साथ जिम्मेदारी उठाए।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मंधाना ने 63 गेंदों में 125 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके बावजूद उन्होंने कहा, “सर्वश्रेष्ठ पारी वही होती है जब आपका शतक टीम की जीत में बदल जाए।”

वर्ल्ड कप को लेकर मंधाना ने संयोजन की जानकारी साझा करने से मना कर दिया और साफ कहा कि अंतिम टीम का चुनाव पिच और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। उनका मानना है कि अभी से किसी एक कॉम्बिनेशन पर टिकना सही रणनीति नहीं होगी।

Leave a Comment