BCCI के अध्यक्ष की दौड़ में सामने आया हैरान करने वाला चेहरा, टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू तक नहीं किया

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर अब से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 28 सितंबर को दिल्ली में होने वाली बीसीसीआई की 94वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। क्रिकेट फैंस की नजरें इसी फैसले पर टिकी हैं क्योंकि रोजर बिन्नी का कार्यकाल अब खत्म होने जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, बीते शनिवार को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के घर हुई मीटिंग में BCCI के बड़े अधिकारियों ने इस पर चर्चा की। इस दौरान लगभग सभी ने नए अध्यक्ष पद के लिए मिथुन मन्हास के नाम पर सहमति जताई। रिपोर्ट्स का दावा है कि उनका अध्यक्ष बनना अब लगभग तय माना जा रहा है।

रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली के बाद BCCI प्रेसिडेंट का कार्यभार संभाला था। लेकिन बोर्ड के नियमों के तहत उम्र सीमा पूरी होने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ रहा है। अब चर्चा है कि मिथुन मन्हास बोर्ड की बागडोर संभालेंगे। वहीं, देवजीत साकिया सचिव बने रहेंगे और राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

दिलचस्प बात ये है कि मिथुन मन्हास ने भारतीय टीम की ओर से कभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। फिर भी घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम माना जाता है।

मन्हास का प्रशासनिक अनुभव भी मजबूत है। वे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशासक की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के साथ भी काम किया है। अब अगर वह BCCI अध्यक्ष बनते हैं, तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाम होगा।

Leave a Comment