Mahindra Scorpio Classic GST discount. भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की बात हो और महिंद्रा स्कॉर्पियो का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता है। Mahindra Scorpio कई सालों से यह मॉडल ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। अब जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 लागू होने के बाद कंपनी ने इस पॉपुलर SUV की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। जिससे स्कॉर्पियो अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। ग्राहकों को इस पर करीब 2 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
जिससे इस बिग साइज की एसयूवी खरीदने के लिए ग्राहक तुरंत बजट तैयार कर सकते हैं। इस फेस्टिवल सीजन में तो लोग जमकर खरीदारी करते है। देश में जीएसटी 2.0 के बाद में Mahindra Scorpio Classic की घट गई है।
ये भी पढ़ें-Maruti की पॉपुलर कार Brezza हुई सस्ती, अन्य कारें भी कम दाम पर मिलेंगी, जानें डिटेल
अब इतनी रह गई कीमत
नए जीएसटी 2.0 के बाद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में 1.01 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। इतना ही नहीं, कंपनी ग्राहकों को इस SUV पर 95,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ भी दे रही है। जिसका मतलब है कि ग्राहक कुल मिलाकर 1.96 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
कीमत में इस बड़ी कटौती के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.38 लाख रुपये रह गई है।
पावर और परफॉर्मेंस
जहाँ तक इंजन की बात है, स्कॉर्पियो क्लासिक में कंपनी ने दमदार 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 130bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दमदार डिजाइन और फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक हमेशा से अपने मजबूत लुक और सड़क पर दबदबे के लिए मशहूर रही है। इस नए अपडेट के साथ SUV में कई खास डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें सिग्नेचर टॉवरिंग बोनट, नए डुअल-टोन बंपर्स, LED DRLs, रिफ्रेश्ड अलॉय व्हील्स और नई ग्रिल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-धांसू ऑफर: Hero Honda Splendor Pro खरीदें कम दाम में, माइलेज बेस्ट
तो वही इंटीरियर की बात करें तो यह SUV भी किसी से कम नहीं है। जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से कार में डुअल एयरबैग्स, ABS with EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।