नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का सुपर-4 स्टेज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। फैंस के बीच इस महामुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है और सबसे बड़ा सवाल यही है कि पाकिस्तान किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगी।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उसके ओपनर्स को लेकर है। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब, जिनसे टीम को बड़ी उम्मीदें थीं, तीनों ग्रुप स्टेज मैचों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ऐसे में सुपर-4 के लिए उन्हें बाहर बैठाया जाएगा या एक और मौका दिया जाएगा, यह देखने वाली बात होगी। वहीं खुशदिल शाह को भी यूएई के खिलाफ मौका मिला था लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसे में हुसैन तलात या फहीम अशरफ जैसे विकल्प टीम के सामने मौजूद हैं।
कप्तान सलमान अली आगा का बल्ला भी इस टूर्नामेंट में अब तक खामोश ही रहा है। उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली, जिसकी वजह से उन पर दबाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भले ही कुछ मौके पर बेहतर प्रदर्शन किया हो, लेकिन बल्लेबाजी उनका कमजोर पहलू साबित हुई है। कप्तान इस बार अपने बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का सामना भारत से हो चुका है, जहां उसे 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की थी। हालांकि पाकिस्तान ने ओमान को आसानी से हराया था, लेकिन यूएई के खिलाफ उनके बल्लेबाज फिर फ्लॉप रहे। यही वजह है कि भारत के खिलाफ होने वाले इस अगले मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम पर दबाव साफ नजर आ रहा है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI इस तरह हो सकती है –सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ/हुसैन तलात, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।