बजाज ने अक्टूबर 2013 में Discover 100cc को लॉन्च किया था। अपने पुराने मॉडल्स की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी अधिक रखी गई थी, लेकिन फीचर्स में भी सुधार किया गया था। नया हेडलैंप न सिर्फ ज्यादा तेज और चौड़ा था बल्कि स्टाइलिश लुक के साथ बेहतर विजिबिलिटी भी देता था। कंपनी ने इसे कई आकर्षक शेड्स में उतारा था, जिनमें फ्लेम रेड, ब्रिलियंट ब्लू, रेड डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक और ऑलिव डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक शामिल थे। उस समय ड्रम वेरिएंट की कीमत 46,000 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 49,000 रुपये तय की गई थी।
इसे भी पढ़ें- Maruti Alto K10 हुई सस्ती, कीमतों में 1.07 लाख तक की कटौती
Second Hand Discover 100cc
अगर आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो दिल्ली में Bajaj Discover 100cc बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें दो विकल्प मौजूद हैं। पहला, 2014 मॉडल है जो अब तक 30,603 किलोमीटर तक चला है और पेट्रोल से संचालित होता है। इसे मात्र 26,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरा, 2013 मॉडल है जो अब तक 18,000 किलोमीटर चला है और इसकी कीमत 26,500 रुपये तय की गई है। दोनों बाइक्स अच्छी कंडीशन में उपलब्ध हैं।
बजाज डिस्कवर 125cc की खासियत
Bajaj Discover 125cc को प्रीमियम कम्यूटर बाइक के तौर पर जाना जाता है। यह अपने 110cc वेरिएंट जैसी दिखती है लेकिन इसमें बड़ा इंजन और डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। बाइक में LED DRL, नई टेल लैंप यूनिट और स्टाइलिश सीट दी गई है। इसमें एनालॉग टैकोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मौजूद है।
Discover 125cc में 124cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10.8bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें चार-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। सस्पेंशन की बात करें तो आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे गैस चार्ज्ड ट्विन-शॉक सिस्टम दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में ड्रम ब्रेक के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें- Maruti की पॉपुलर कार Brezza हुई सस्ती, अन्य कारें भी कम दाम पर मिलेंगी, जानें डिटेल
Second Hand Discover 125cc की कीमत
दिल्ली में Bajaj Discover 125cc भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह 2011 का मॉडल है जो अब तक 17,999 किलोमीटर चला है। पेट्रोल से चलने वाली यह बाइक मात्र 20,000 रुपये में खरीदी जा सकती है।