Maruti की पॉपुलर कार Brezza हुई सस्ती, अन्य कारें भी कम दाम पर मिलेंगी, जानें डिटेल

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन पर खास तोहफा दिया है। सरकार द्वारा नए GST 2.0 स्लैब लागू होने के बाद कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SUVs की कीमतों में बड़ी कटौती की है। इस कटौती के चलते कई मॉडलों की कीमतें अब 1.12 लाख रुपये तक कम हो गई हैं। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- MG Comet EV, बस 500 रुपए में चलाए पूरे महीने, गजब के फीचर्स और रेंज के साथ, इतनी कीमत

कंपनी की SUV लाइनअप में बदलाव

Maruti popular car Brezza

मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में इस समय पांच प्रमुख मॉडल शामिल हैं। इनमें फ्रोंक्स, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और हाल ही में लॉन्च की गई ऑल न्यू विक्टोरिस शामिल है। कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती ब्रेजा और फ्रोंक्स की कीमतों में की है। फ्रोंक्स की कीमत में 1,12,600 रुपये और ब्रेजा की कीमत में 1,12,700 रुपये तक की कमी आई है। वहीं ग्रैंड विटारा 1,07,000 रुपये तक और जिम्नी 51,900 रुपये तक सस्ती हो गई है।

Maruti कारों की नई प्राइस लिस्ट

कटौती के बाद फ्रोंक्स की शुरुआती कीमत अब 6,84,900 रुपये हो गई है। ब्रेजा की कीमत 8,25,900 रुपये से शुरू होती है। हाल ही में लॉन्च विक्टोरिस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,49,900 रुपये रखी गई है। वहीं ग्रैंड विटारा अब 10,76,500 रुपये से शुरू होती है और जिम्नी की नई शुरुआती कीमत 12,31,500 रुपये तय की गई है।

नए GST 2.0 के नियम

सरकार ने छोटे और किफायती वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नए GST 2.0 में बड़े बदलाव किए हैं। अब 1200cc तक की पेट्रोल और CNG कारें तथा 1500cc तक की डीजल कारें, जिनकी लंबाई 4 मीटर से अधिक नहीं है, उन पर केवल 18% GST देना होगा। वहीं लग्जरी और बड़ी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगाया गया है। पहले इन वाहनों पर 28% GST और 22% सेस यानी कुल 50% टैक्स लगता था। अब इसे घटाकर कुल 40% कर दिया गया है, जिससे ग्राहकों को लगभग 10% का फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- अब दोगुने फायदे के साथ बहुत सस्ते में खरीदें Maruti की ये 6-सीटर SUV, जानें पूरी डिटेल

लग्जरी कारों पर भी राहत

Maruti popular car

भले ही बड़ी और लग्जरी गाड़ियां अभी भी उच्च टैक्स स्लैब में हैं, लेकिन पुराने नियमों की तुलना में इसमें सुधार किया गया है। अब UV, SUV, MUV और MPV जैसी गाड़ियां जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से अधिक है, 40% टैक्स कैटेगरी में आएंगी। पहले की तुलना में टैक्स कम हुआ है, जिससे इन कारों के खरीदारों को भी राहत मिली है।

Leave a Comment