Honda Shine GST Reduction: दिवाली से पहले बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। दरअसल सरकार के द्वारा जीएसटी की दरों में बदलाव कर दिया गया है। जिसके बाद लोगों को कार और बाइक खरीदना काफी आसान हो जाएगा। जीएसटी में कटौती होने के बाद कीमतों में काफी गिरावट हो सकती है। नए जीएसटी स्लैब के लागू होने के बाद प्रीमियम कार, स्पोर्ट बाइक और कम्यूटर बाइक सभी की कीमतों में गिरावट आ सकती है। ऐसे में Honda Shine बाइक की खरीद करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। चलिए जानते हैं Honda Shine की कीमतों में कितनी गिरावट आ सकती है।
जानकारी के लिए बता दें नए जीएसटी स्लैब में 350 सीसी तक आने वाली बाइक्स की कीमतों में भारी गिरावट होगी। लेकिन 350 सीसी से ज्यादा वाली बाइक की कीमतें बढ़ेगी। पहले 350 सीसी से कम वाली बाइक पर 28 फीसदी का जीएसटी लगता था। लेकिन नए स्लैब में इसे 18 फीसदी कर दिया गया है। जीएटसी की नई दरें 22 सितंबर से अमल में लाई जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: क्या ATM में दो बार कैंसिल बटन दबाने से सुरक्षित रहता है पिन, जानें असली सच्चाई
Honda Shine की कितनी होगी कीमत?
बता दें Honda Shine 100 बाइक 98.98सीसी सेगमेंट में आती है। इस बाइक मं एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। ये बाइक 350सीसी से कम है। इस हिसाब से इस बाइक में 10 फीसदी जीएसटी कट हो जाएगा। मौजूदा समय इस बाइक की कीमत 68 हजार 862 रुपए हैं। लेकिन 10 फीसदी कट होने के बाद बाइक खरीदार को 68887 रुपए का फायदा होगा।
Honda Shine में मिलने वाले फीचर्स
Honda Shine के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल एलसीडी इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलता है। ये इस बाइक को और भी खास बनाता है। इस बाइक में राइडर की स्पीड देखने, गियर पोजीशन और फ्यूल लेवल चेक करने के लिए डिजिटल मीटर दिया गया है। इसके साथ कई सारी तकनीक से लैस किया गया है।
इसे भी पढ़ें: GST 2.0 के बाद लाखों रुपये सस्ती होंगी मारुती सुजुकी की पॉपुलर कारें, देखें
युवाओं के बीच में Honda Shine काफी पॉपुलर है। इस बाइक को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है जो कि इसे सभी की पसंदीदा बनाती ही। ये बाइक कई सारे शानदार कलर्स में खरीद सकते हैं। इसमें Imperial Red Metallic, Pearl Ingenous Black, Geny Gray Metallic और Athletic Blue Metallic जैसे कलर शामिल हैं। आप इन कलर्स में अपनी चुनिंदा बाइक को खरीद सकते हैं। इसके साथ अट्रैटिव कलर्स युवाओं को रिझाने का काम भी करते हैं।