Smartphone Battery Saving Tips: बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

Smartphone Battery Saving Tips: आजकल स्मार्टफोन हमारी लाइफलाइन बन गए हैं, लेकिन बैटरी की वजह से अक्सर परेशानी होती है। कई बार 100% चार्ज करने के बाद भी दोपहर तक बैटरी 30% पर आ जाती है। ऐसे में लगातार बैटरी सेविंग मोड ऑन रखना ही एकमात्र रास्ता बचता है। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां बताए गए 5 आसान स्मार्ट ट्रिक्स से आप अपनी फोन बैटरी को लंबा चला सकते हैं और पावर बैंक की टेंशन से भी छुटकारा पा सकते हैं।

Auto Brightness को बंद करें

Auto Brightness फीचर स्मार्ट जरूर है, लेकिन यह स्क्रीन को जरूरत से ज्यादा ब्राइट कर देता है। इससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। बेहतर होगा कि आप स्क्रीन ब्राइटनेस को मैनुअली लो या मिड पर सेट करें। जरूरत पड़ने पर ही ब्राइटनेस बढ़ाएं, इससे बैटरी पर काफी असर पड़ेगा।

Background Apps पर कंट्रोल रखें

कई बार हम ऐप्स को क्लोज कर देते हैं, लेकिन वे बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं और बैटरी खा जाते हैं। Settings में जाकर Battery Usage चेक करें और जो ऐप जरूरत के नहीं हैं उन्हें Force Stop कर दें। साथ ही, बैकग्राउंड एक्टिविटी को Restrict करने से बैटरी बचत और ज्यादा होगी।

Location और Bluetooth बंद करें

कई बार Google Maps या Ola इस्तेमाल करने के बाद भी Location ऑन रह जाती है। इसी तरह Bluetooth भी बिना काम के चालू रहता है। यह बैटरी खपत बढ़ाता है। इसलिए जब जरूरत न हो तो इन फीचर्स को तुरंत बंद करने की आदत डालें। यह स्मार्टफोन बैटरी सेविंग में काफी मदद करता है।

Vibration कम करें

हर नोटिफिकेशन या टाइपिंग के समय वाइब्रेशन ऑन रहने से फोन की मोटर एक्टिव होती है और बैटरी तेजी से खत्म होती है। रिंगटोन काफी है, इसलिए बार-बार का वाइब्रेशन बंद कर दें। टाइपिंग के दौरान हैप्टिक फीडबैक को भी ऑफ कर दें।

Power-Hungry Apps को हटाएं

कुछ ऐप्स जैसे Facebook, Snapchat या भारी गेम्स बैटरी को सबसे ज्यादा खत्म करते हैं। अगर इनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इन्हें Uninstall कर दें। Lite वर्जन का इस्तेमाल भी एक अच्छा विकल्प है। चाहे तो इन ऐप्स को ब्राउजर से भी यूज कर सकते हैं। इससे बैकग्राउंड एक्टिविटी कम होगी और बैटरी ज्यादा चलेगी।

स्मार्टफोन बैटरी लाइफ क्यों जरूरी है

आजकल हर काम स्मार्टफोन से होता है। ऐसे में अगर फोन बीच दिन में ही बंद हो जाए तो दिक्कत हो सकती है। ट्रैवलिंग, ऑनलाइन पेमेंट और काम के समय बैटरी का लंबा चलना बेहद जरूरी हो जाता है।

Battery Health को कैसे बनाए रखें

चार्जिंग की आदतें भी बैटरी हेल्थ पर असर डालती हैं। हमेशा 20% से 80% तक चार्ज करना बेहतर होता है। बार-बार फास्ट चार्जिंग से बचें और रातभर फोन चार्जिंग पर न लगाएं। यह स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को लंबे समय तक हेल्दी रखेगा।

Leave a Comment