GST 2.0 के बाद लाखों रुपये सस्ती होंगी मारुती सुजुकी की पॉपुलर कारें, देखें

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि सरकार का हालिया टैक्स निर्णय उद्योग और ग्राहकों दोनों के लिए गेमचेंजर साबित होगा। उन्होंने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सुधार सिर्फ एक सीमित समय के लिए नहीं बल्कि आने वाले कई वर्षों तक असर दिखाएगा।

इसे भी पढ़ें- 8th Pay Commission: अब नहीं करना पड़ेगा 2027 तक इंतजार, 2026 में ही मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ!

ऑल्टो और वैगनआर होंगी सस्ती

Maruti Suzuki Cars

भार्गव ने स्पष्ट किया कि टैक्स दरों में कटौती का सीधा असर कीमतों पर पड़ेगा। मारुति ऑल्टो की कीमत लगभग 40 से 50 हजार रुपये तक घट सकती है। वहीं वैगनआर की कीमत में 60 से 67 हजार रुपये तक की कमी आने की संभावना है।

छोटे कार सेगमेंट को सबसे बड़ा लाभ

कंपनी की करीब 70% बिक्री छोटे कार सेगमेंट से होती है। टैक्स कटौती के बाद इस हिस्से में सबसे तेज बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। भार्गव ने कहा कि यह सुधार उद्योग के लिए वैसे ही है जैसे प्लेट में वापिस मक्खन लौट आया हो, जो पिछले पांच-छह वर्षों से गायब था।

औसतन 9% तक कीमतों में कटौती

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि कारों की कीमतों में औसतन 9% तक ही कमी होगी। इसका कारण यह है कि सरकार के नए टैक्स फैसले में डीलर मार्जिन और ट्रांसपोर्टेशन जैसी अतिरिक्त लागतें शामिल हैं, जिन्हें कम नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें- Thar और Scorpio खरीदने का सुनहरा मौका,  GST से पहले Mahindra ने घटाए दाम

नया टैक्स नियम क्या है?

Maruti Suzuki Cars

हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों के तहत छोटे पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी कारों (1200 सीसी तक और 4000 मिमी लंबाई तक) और छोटे डीजल कारों (1500 सीसी तक और 4000 मिमी लंबाई तक) पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं बड़ी गाड़ियों पर टैक्स 40% रहेगा, लेकिन सेस को पूरी तरह हटा दिया गया है।

Leave a Comment