नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और ‘सुल्तान ऑफ स्विंग’ के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने एशिया की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ टी20 इलेवन का ऐलान किया है। सोनी स्पोर्ट्स पर हुई इस खास चर्चा में अकरम ने 11 खिलाड़ियों को चुना और उनकी लिस्ट ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
ओपनिंग जोड़ी के लिए अकरम ने भारत के वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को चुना। वहीं नंबर तीन पर जगह मिली सचिन तेंदुलकर को। इसके बाद विराट कोहली चौथे और पाकिस्तान के इंजमाम उल हक पांचवें नंबर पर रखे गए। विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल हुआ।
ऑलराउंडरों की बात करें तो अकरम ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक पर भरोसा जताया। तेज गेंदबाजी में उन्होंने अपने ही देश के शोएब अख्तर और भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को शामिल किया। स्पिन विभाग में पाकिस्तान के दिग्गज सकलैन मुश्ताक चुने गए।
सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हुई कि अकरम ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को जगह नहीं दी। वहीं, उन्होंने 12वें खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के महान कप्तान इमरान खान को चुना। अकरम ने यह भी माना कि युवराज सिंह टी20 के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अंतिम इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिल पाई।
अकरम की इस टीम में भारत से 6 खिलाड़ी, पाकिस्तान से 5 खिलाड़ी और श्रीलंका से केवल 1 खिलाड़ी शामिल हुए। यह चयन क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि कई दिग्गजों को नजरअंदाज कर दिया गया।