धूम मचाने आ रही Maruti की 4 हाइब्रिड कारें, माइलेज और फीचर्स होंगे शानदार

Maruti New 4 Hybrid Cars: देश की काफी सारी कंपनियां हैं जो कि बदलाव को लेकर जोर दे रही है। इसी में मारूति सुजुकी भी शामिल हैं जो आने वाले समय में ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर काफी जोर दे रही है। कंपनी के द्वारा साल 2025 के आखिर तक पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को मार्केट में उतारा जा सकता है। इसके साथ कंपनी हाइब्रिक सेगमेंट पर भी काफी तेजी से काम कर रही है। इस सेगमेंट में कंपनी साल 2026 तक चार नई हाइब्रिड कारों को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की इस पहल के बारे में जानकर ग्राहकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: अब नहीं करना पड़ेगा 2027 तक इंतजार, 2026 में ही मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ!

मार्केट में दस्तक देगी Maruti Victoris

Maruti Victoris की बात करें तो कंपनी की ये मिडसाइड एसयूवी होगी। इस कार को तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। इसमें 1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल के साथ 103 बीएचपी वाला इंजन होगा। दूसरा 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन होगा जो कि 116 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इसके बाद 1.5L पेट्रोल+CNG वर्जन होगा, जो कि 89bhp के साथ काम करेगा। कंपनी ने दावा किया है कि ये कार 28.65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। मारूति की ये कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कहलाएगी।

Maruti नई तकनीक पर कर रही काम

बता दें Maruti इस समय Hybrid Electric Vehicle तकनीक पर काम कर रही है। इस सीरीज में शानदार हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर, पेट्रोल इंजन और बैटरी का उपयोग किया जाएगा। इस सिस्टम की खास बात ये होगी कि एक बार में 35 किमी प्रति लीटर से ज्यादा चलेगी। इस सिस्टम को 2026 तक मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे नेक्स्ट जेन Baleno और जापान-स्पेक Spacia बेस्ड एमपीवी में भी लगाया जाएगा। इसके बाद यही हाइब्रिड सिस्टम नई Swift कार में लगाया जाएगा जो कि साल 2027 में आएगी और नई Brezza में भी उपयोग होगा जो कि साल 2029 में मार्केट मे आएगी।

इसे भी पढ़ें: Thar और Scorpio खरीदने का सुनहरा मौका,  GST से पहले Mahindra ने घटाए दाम

Fronx Hybrid और Baleno में क्या होगा खास?

जानकारी के मुताबिक नई Maruti Fronx Hybrid के बाहरी तरफ हाइब्रिड बैज और भीतर की तरफ हाइब्रिड-विशिष्ट सॉफ्टवेयर से लैस किया जाएगा। इस कार के इंटीरियर और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें बदलाव किया जाएगा। नई Baleno की बात करें तो इसमें दमदार हाइब्रिड इंजन और लोडेड इंटीरयर मिलेगा।

Leave a Comment