PAN 2.0 VS पुराना PAN: कौन सा है आपके लिए सही, जानें पूरी डिटेल

PAN 2.0 update. देश में फाइनेंसियल काम काज के लिए हर किसी के लिए पैन कार्ड जरुरी है। अब सरकार ने PAN कार्ड का एक एडवांस डिजिटल पहचान टूल के रूप में पेश किया गया है। सरकार ने PAN 2.0 को लॉन्च किया है, जिसमें पेपरलेस प्रोसेसिंग, यूनिफाइड पोर्टल और डायनामिक QR कोड जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि मौजूदा PAN कार्ड पूरी तरह वैध हैं, और पुराने कार्डधारकों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार के इस कदम से PAN 2.0 से का सुविधाएं होने वाली है।

क्या है PAN 2.0?

दरअसल आप को बता दें कि PAN 2.0 को नवंबर 2024 में वित्त मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्सपेयर्स को तेज़, पारदर्शी और डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है। अब PAN से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी, जिससे आवेदन, अपडेट और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले से कहीं आसान हो जाएगी। सरकार का यह कदम लोगों के लिए बड़ी सहूलियत भरा होने वाला है।

ये भी पढ़ें- E-Aadhaar app launch: अब आधार में घर बैठे अपडेट करें नाम, पता और जन्मतिथि

PAN 2.0 के बड़े फायदे

PAN 2.0 के आने से यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लोगों को यहां पर बताए गए फायदे मिलेगें।

सरकार के इस सुविधा से अब ऑनलाइन तुरंत PAN जारी होगा। आवेदन में डॉक्यूमेंट अपलोड की जरूरत न्यूनतम होगी। अपडेटेड डेटा प्रोटेक्शन और वेरिफिकेशन सिस्टम नया होगा। यूजर PAN को मोबाइल या डिजिटल वॉलेट में सेव करने की सुविधा। इसके साथ ही  पता, फोटो, सिग्नेचर आदि को आसानी से अपडेट किया जा सकेगा।

PAN कार्ड vs PAN 2.0 में अंतर

आप के लिए ध्यान देने वाली बात यह है, कि पुराने PAN कार्ड में QR कोड नहीं होता था। PAN 2.0 में डायनामिक QR कोड है, जो रियल टाइम में अपडेटेड जानकारी दिखाता है। जिससे यूजर्स की पहचान की पुष्टि और फर्जी कार्ड की पहचान करना आसान हो जाएगा। यह फीचर फर्जीवाड़े से बचाव में भी मददगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें-Asia Cup 2025: सुपर-4 की भिड़ंत से पहले PCB ने भारत को दिया नोटिस, कहा- भारतीय खिलाड़ियों से हाथ…

पुराने PAN होगें बंद?

अगर आपके पास पुराना PAN कार्ड है, तो चिंता की कोई बात नहीं। पुराना PAN कार्ड अब भी पूरी तरह वैध है। अगर आपका कार्ड 2017 से पहले का है और उसमें QR कोड नहीं है, तो आप चाहें तो नया PAN 2.0 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जब तक आपको कार्ड में कोई अपडेट नहीं करना है, तब तक पुराने कार्ड का इस्तेमाल जारी रह सकता है।

Leave a Comment