नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ओमान को 21 रन से हरा दिया। मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। नतीजा भले ही भारत के पक्ष में गया, लेकिन ओमान के खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने शानदार साझेदारी की। अभिषेक ने 15 गेंदों पर 38 रन बनाए, वहीं सैमसन ने 56 रनों की दमदार पारी खेली। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने भी तेजी से रन जोड़े, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जानबूझकर खुद बल्लेबाजी नहीं की और बाकी खिलाड़ियों को मौका दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान टीम ने भी उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया। कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने मजबूत शुरुआत दी। जतिंदर ने 32 रन बनाए, लेकिन अहम साझेदारी तो कलीम और हम्माद मिर्जा ने निभाई। दोनों ने मिलकर 93 रन जोड़े। कलीम ने 64 रन और मिर्जा ने 51 रन की पारी खेली। उनकी यह साझेदारी भारत के लिए खतरा बन गई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने समय रहते वापसी कर ली।
भारत की ओर से कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने विकेट चटकाए। खास बात यह रही कि अर्शदीप ने विनायक शुक्ला को आउट करके अपने टी20 करियर का 100वां विकेट लिया। ओमान की टीम अंत में 4 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और मुकाबला 21 रन से हार गई।
ओमान के गेंदबाजों में शाह फैसल और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए। भारत की इस जीत के साथ टीम ने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया ने पाकिस्तान, यूएई और ओमान — तीनों को हराकर ग्रुप स्टेज में क्लीन स्वीप किया।