Amazon Festival Sale: Apple Mac Mini पर ₹12,000 तक का फायदा, जल्दी करें

Amazon Great Indian Festival Sale 2025 ने टेक लवर्स के लिए बड़ा सरप्राइज लाया है। इस बार पहली बार Apple Mac Mini 2024 अपने अब तक के सबसे कम प्राइस पर मिल रहा है। कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप चाहने वालों के लिए यह ऑफर शानदार साबित हो सकता है।

सबसे कम कीमत में Mac Mini 2024

Apple Mac Mini 2024 अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था और अब यह Amazon पर डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध है। बेस वेरिएंट फिलहाल 51,990 रुपये में मिल रहा है। लेकिन एक्सिस, आईसीआईसीआई और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है। इसके बाद Apple Mac Mini सिर्फ 47,990 रुपये का रह जाता है, जो भारत में अब तक की सबसे लो प्राइस है।

बैंक ऑफर और छूट

इस फेस्टिवल सीजन SBI कार्डधारक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। साथ ही EMI ऑप्शन, कूपन और एक्सचेंज ऑफर से कीमत और भी कम हो जाती है। यह Amazon Great Indian Festival 2025 की सबसे बड़ी डील्स में से एक है, जिसमें Apple Mac Mini को सबसे किफायती रेट पर खरीदा जा सकता है।

Apple Mac Mini 2024 के स्पेसिफिकेशन्स

यह कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप M4 चिप से लैस है, जिसमें 10-core CPU और 10-core GPU दिया गया है। इसमें 16GB यूनिफाइड मेमोरी और 256GB SSD स्टोरेज है, जिसे 24GB रैम और 512GB तक अपग्रेड किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, तीन Thunderbolt 4 पोर्ट, दो USB 3 Type-C पोर्ट, HDMI, Ethernet और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

डिजाइन और परफॉर्मेंस

Mac Mini का डाइमेंशन 127×127×49.7mm और वजन 0.67kg है। यह डिवाइस एक साथ तीन एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। लेटेस्ट Apple Silicon और ऑन-डिवाइस Apple Intelligence की वजह से इसका परफॉर्मेंस पहले से कहीं ज्यादा स्मूद है।

Leave a Comment