festive season में इन 5 बिजनेस से करें लाखों की कमाई, जानिए

festive season business idea. देश में अक्सर त्यौहार के सीजन में शॉपिंग बढ़ जाती है। ऐसे में खासकर जरुरी चीजों की खरीदारी लोग जमकर करते हैं। जिससे नवरात्र (Navratri 2025) बस कुछ ही दिन दूर है। यह त्योहार न सिर्फ धार्मिक रूप से खास है बल्कि बिजनेस करने वालों के लिए भी एक बड़ा अवसर लेकर आता है। इस सीजन में लोगों की खरीदारी की आदतें बढ़ जाती हैं और मांग कई उत्पादों की सबसे ज्यादा रहती है। अगर आप छोटे निवेश में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं नवरात्र के लिए टॉप 5 छोटे बिजनेस आइडिया।

सजावट का सामान

नवरात्र और दिवाली के समय घरों और दुकानों की सजावट के लिए सामान सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। जिससे आप अलग-अलग लाइट, पेंटिंग, दीयों और गिफ्ट आइटम बेच सकते हैं। खास बात तो यह है कि यह बिजनेस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चला सकते हैं। यह बिजनेस कम निवेश में शुरु किया जा सकता है। आप इसे छोटे शहरों और मोहल्लों में भी सजावट के सामान की मांग बहुत रहती है।

ये भी पढ़ें-Asia Cup 2025: ओमान ने भारत के खिलाफ दिखाया जुझारूपन, शानदार बल्लेबाजी से जीता दिल

पूजा सामग्री

नवरात्र और दिवाली के दौरान पूजा-पाठ की तैयारी जोर-शोर से होती है। लोग पंडाल, पूजा सामग्री, फूल, अगरबत्ती, सजावट और पूजा किट खरीदते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि शुद्ध और क्वालिटी प्रोडक्ट बेचने से ग्राहकों का भरोसा बनता है। बता दें कि अक्सर त्यौहार के सीजन में ही शुभ कार्य जैसे घर या गाड़ी खरीदना भी होता है, इसलिए पूजा सामग्री की मांग और बढ़ जाती है।

कपड़े और ज्वेलरी

नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान लोग नए कपड़े पहनना पसंद करते हैं। महिलाएं भी ज्वेलरी खरीदती हैं, जो कम कीमत में स्टाइलिश दिखती है। इस मौके पर आप ट्रेडिशनल या त्योहारी कपड़ों की रेंज भी रख सकते हैं। छोटा निवेश करके भी आप इन दोनों में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आप को भीड़भाड़ जैसे स्थानों पर शॉप खोलनी होगी।

ये भी पढ़ें-डुअल-चैनल ABS के साथ आई नई TVS Apache RTR 160 2V, अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार होगी

फूड स्टॉल

त्योहार के सीजन में खास तौर पर लोग बाहर से खाना लेना पसंद करते हैं। शॉपिंग और उत्सव की भीड़ में फूड स्टॉल चलाना आसान और मुनाफेदार होता है। आप चाट, स्नैक्स, नॉन-वेज या हेल्दी स्नैक्स की रेंज रख सकते हैं। आप इस तरह के बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

मिठाई की भारी मांग

त्योहारों के समय में खास तौर मिठाई का चलन सबसे ज्यादा होता है। मंदिरों और घरों में गिफ्ट के तौर पर मिठाई ली जाती है। अब लोग तो Sugar Free मिठाई की डिमांड भी बढ़ रही है। अलग तरह की डेलीवर या पैक्ड मिठाई बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Leave a Comment