LIC New Children Money Back Plan: देश में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हमेशा से लोगों के लिए भरोसे का नाम रहा है। आम परिवारों से लेकर उच्च आय वर्ग तक, LIC की योजनाएं हर किसी की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। यदि आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और भविष्य में अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते है, तो LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (LIC New Children Money Back Plan) आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है।
आप को बता दें कि एलआईसी की ऐसे कई खास स्कीम है, जो कम निवेश पर मोटा रिटर्न का वादा करती है, हालांकि लोगों को कम जानकारी होने के वजह से ऐसी कमाई नहीं कर पाते है। जिससे यह एलसआईसी स्कीम आप के बच्चों के लिए एक मजबूत फंड तैयार कर सकती है।
ये भी पढ़ें-ओमान को रौंदकर जीत की हैट्रिक लगाएगी टीम इंडिया, जानिए आबू धाबी में कैसी है भारत की तैयारी?
कैसे काम करती है ये LIC स्कीम?
यह एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग मनी बैक योजना है। इस प्लान में आप अपने बच्चे की उम्र 0 से 12 साल तक कभी भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप रोजाना केवल 150 रुपये बचाते हैं, तो यह रकम महीने में लगभग 4,500 रुपये और सालाना करीब 55,000 रुपये हो जाती है।
ऐसे बनेगा 19 लाख का फंड
यहां पर मान लीजिए अगर किसी ने अपने बच्चे के जन्म के समय यह पॉलिसी शुरू कर दी हैं और पूरे 25 साल तक नियमित निवेश जारी रख है। इस दौरान आपका कुल योगदान लगभग यानि कि निवेश 14 लाख रुपये तक होगा। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर ब्याज और बोनस जोड़ने के बाद यह रकम करीब 19 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। यह फंड आपके बच्चे की पढ़ाई, करियर की शुरुआत या शादी जैसे बड़े खर्चों में लगा सकते हैं।
आसान प्रीमियम भुगतान
LIC ने इस योजना में निवेशकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प दिए हैं। आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं। इससे आप अपने बजट और आय के हिसाब से निवेश जारी रख सकते हैं।
कब और कैसे मिलेगा पैसा?
इस पॉलिसी में बच्चा बड़े होने पर मनी बैक बेनिफिट्स का फायदा उठा सकता है।
- 18, 20 और 22 साल की उम्र में बीमा राशि (सम एश्योर्ड) का 20-20 प्रतिशत वापस मिलता है।
- 25 साल की उम्र में बची हुई 40 प्रतिशत राशि और बोनस पॉलिसीधारक को दिया जाता है।
ये भी पढ़ें-डुअल-चैनल ABS के साथ आई नई TVS Apache RTR 160 2V, अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार होगी
कितना कर सकते हैं यहां पर निवेश?
एलआईसी की इसस स्कीम में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये है, हालांकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है। यानी आप अपनी क्षमता और जरूरत के हिसाब से इस प्लान में पैसा लगा सकते हैं। जिससे आगे चल मोटी कमाई तैयार हो जाएगी। अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते है, आज ही एलआईसी के एजेंट या ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।