Post Office TD scheme. पिछले साल से म्यूचुअल फंड SIP निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दे पा रहे हैं। कई स्कीमें तो घाटे में भी चली गई हैं। ऐसे में लोग एक बार फिर से फिक्स्ड और सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर लौट रहे हैं। जिससे आप के लिए यहां पर बैंक FD, PPF, RD, सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं के साथ पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम निवेश के लिए है। हम यहां पर Post Office TD scheme के बारे में बात तकर रहे है, जो भी निवेशकों की पहली पसंद बनती जा रही है।

दरअसल ऐसे लोग को निवेश के बारे में कम जानकारी रखते है, जिससे ज्यादा कुछ रिसर्च नहीं करना चाहते है, तो आप के लिए यहां पर Post Office TD scheme जबरदस्त साबित हो सकती है, यह स्कीम लोगों को सुरक्षित तरीके से रिटर्न देती है।
ये भी पढ़ें-Pension Rule Change: अटल पेंशन योजना से लेकर NPS, UPS तक के बदल जाएंगे नियम, 1 अक्टूबर से लागू होंगे
क्या है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम?
पोस्ट ऑफिस TD बिल्कुल बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह है। आप इसमें 1, 2, 3 या 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं और तय समय पर ब्याज सहित रकम वापस मिलती है। खास बात यह है कि इसमें भी सरकारी गारंटी मिलती है, यानी निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
मौजूदा ब्याज दरें
अभी पोस्ट ऑफिस TD पर ब्याज दरें इस प्रकार हैं।
- 1 साल के लिए – 6.9%
- 2 साल के लिए – 7.0%
- 3 साल के लिए – 7.1%
- 5 साल के लिए – 7.5%
यहां पर जितने लंबे समय के लिए आप निवेश करेंगे, उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। यह लोगों के लिए सबसे बड़ा फायदेमंद वाली बात है।

₹1 लाख निवेश पर कितना फायदा?
अगर आप 1 लाख रुपये 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस TD में लगाते हैं, तो आपको 7.5% की ब्याज दर मिलेगी। 5 साल बाद आपको कुल ₹1,44,995 मिलेंगे। इसमें आपका मुनाफा ₹44,995 तक होगा। इस स्कीम में आप चाहें तो सिर्फ ₹1000 से भी शुरुआत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-ब्रिटिश काल का ये 10 रुपए नोट बनाएगा अमीर, ये रहा सेल करने का खास तरीका!
बैंक FD से बेहतर विकल्प
अधिकतर लोग बैंक FD को सुरक्षित निवेश मानते हैं, लेकिन कई बैंकों की FD पर ब्याज दरें 6-7% तक ही हैं। इसके मुकाबले पोस्ट ऑफिस TD में आपको ज्यादा ब्याज दर मिलती है और सरकार की गारंटी भी रहती है। यही वजह है कि लोग अब बैंक FD छोड़कर डाकघर की इस स्कीम को चुन रहे हैं।
