ब्रिटिश काल का ये 10 रुपए नोट बनाएगा अमीर, ये रहा सेल करने का खास तरीका!

sell 10 rupee 786 number note. आज के समय में हर कोई अपनी आमदनी बढ़ाने के नए तरीके खोज रहा है। कोई बिजनेस शुरू करता है, कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काम करता है, तो वहीं कुछ लोग अपने पुराने कलेक्शन से भी मोटी कमाई कर रहे हैं, हालांकि इसके लिए आप के पास में कोई खास स्किल्स होनी चाहिए। हालांकि हम आप को कमाई का ऐसा तरीका बता रहे है, जिसमें ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। आप मांमूली से 10 रुपए से लाखों कमा सकते हैं।

अगर आपके पास पुराने 10 और 20 रुपये के नोट या फिर कोई भी करेंसी नोट है जिसका सीरियल नंबर 786 है, तो आपकी किस्मत बदल सकती है। ऐसे नोट आजकल कलेक्टर्स के बीच लाखों रुपये में बिक रहे हैं। आप को नोट सेल करने का तरीका बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े-Realme GT Neo 7 Pro : धांसू स्मार्टफोन के साथ मिलता पावरफुल प्रोसेसर, जाने इसकी कीमत

10 रुपए नोट में खासियत

जिस 10 रुपए के नोट की हम बात कर रहे है। इस पर नोट पर अशोक स्तंभ बना है। आपको बता दें ऐसा 10 का नोट लगभग 7 दशक पहले यानी 78 साल पहले चलन में था। लेकिन अब से नोट का मिलना मुश्किल है यदि आपके पास है तो उस एक नोट के बदले मिल सकते हैं हज़ारों रुपये। यह नोट सन 1943 में ब्रिटिश पीरियड में छापा गया था, इस नोट पर सी डी देशमुख के हस्ताक्षर हैं।

इस 10 के नोट के सामने अशोक स्तम्भ और नाव छापा है तो दूसरी ओर नोट पर दोनो किनारे अंग्रेजी में 10 Rupees लिखे हैं। इसके अलावा 10 रुपए नोट पर अगर 786 नंबर छपा है, तो इसकी भी मांग चल रही है। आप को इससे भी लाखों रुपए की कमाई मिल सकती है।

ये भी पढ़ें-Sukanya Samriddhi Yojana: साल में 35000 रुपये निवेश करें और पाएं 16 लाख की मोटी रकम, जानें पूरी डिटेल

कहां और कैसे बेच सकते हैं ऐसे नोट?

अगर आपके पास ऐसा नोट है, तो इसे घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेच सकते हैं।

  • आप eBay, IndiaMart और Quikr जैसी साइट्स पर विक्रेता के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं।

  • नोट की साफ और क्लियर तस्वीर अपलोड करनी होगी।

  • इसके बाद आप अपनी मनचाही कीमत तय कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 786 नंबर वाले नोट 3 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं। वहीं अगर नोट पुराना और दुर्लभ है, तो इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।

Leave a Comment