Asia Cup 2025: कुलदीप यादव इतिहास रचने से 4 विकेट दूर, जडेजा और मलिंगा के रिकॉर्ड पर नजर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2025 में उन्होंने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कराने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। बस चार विकेट और लेकर कुलदीप भारत के लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

ग्रुप ए के मुकाबलों में टीम इंडिया ने अब तक दोनों मैच जीतकर टॉप पर जगह बनाई है। इन मैचों में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सात विकेट अपने नाम किए। 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ होने वाले मैच में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

अभी तक एशिया कप में कुलदीप यादव ने 13 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं। यह आंकड़ा उन्हें रवींद्र जडेजा के करीब ले आता है, जिनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं। जडेजा ने एशिया कप में कुल 26 मैच खेलकर यह मुकाम हासिल किया था। अगर कुलदीप चार और बल्लेबाजों को पवेलियन भेज देते हैं, तो वह जडेजा को पीछे छोड़ भारत के नंबर-1 गेंदबाज बन जाएंगे।

हालांकि एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम है। उन्होंने 15 मैचों में 33 विकेट झटके थे। कुलदीप अगर मौजूदा टूर्नामेंट में आठ और विकेट ले लेते हैं, तो वह मलिंगा को पीछे छोड़कर एशिया कप के ऑल-टाइम लीडिंग विकेट-टेकर बन सकते हैं।

टी20 प्रारूप की बात करें तो कुलदीप ने इस बार दो मैचों में सात विकेट निकाले हैं। भारतीय गेंदबाजों में टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार (13) के नाम हैं। उनके बाद हार्दिक पांड्या (12) और जसप्रीत बुमराह (9) का नंबर आता है। ऐसे में कुलदीप के पास यहां भी अपना जलवा दिखाने और नए रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है।

अगर कुलदीप यादव अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो यह एशिया कप उनके करियर का सबसे यादगार टूर्नामेंट साबित हो सकता है। फैन्स को भी अब ओमान के खिलाफ मुकाबले में उनकी गेंदबाजी का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Comment