20 लाख में आ रही Mini Fortuner, गजब का है लुक और डिजाएन!

Mini Fortuner. देश में लोगों की बढ़ती आय के बीच अच्छे बजट वाली गाड़ियों की सेल्स बढ़ रही है, तो वही कंपनियों भी इस मामले में पीछे नहीं है। हर महीने कोई ना कोई कंपनी अपने गाड़ियों को लॉन्च करती है। अब SUV चाहने वालों के लिए टोयोटा की Fortuner आ रही है। किफायती मिड-साइज SUV लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम होगा Toyota Land Cruiser FJ। इसे “Mini Fortuner” भी कहा जा सकता है क्योंकि इसका डिजाइन और पोजिशनिंग Fortuner जैसी ही होगी, लेकिन कीमत काफी कम रखी जाएगी।

बता दें राजनेता और बिजनेस मेन के बीच में टोयोटा की Fortuner काफी पंसद की जाती है, तो वही इसकी ऊंची कीमत कई लोगों की पहुंच से बाहर रहती है। अब कंपनी Toyota Land Cruiser FJ। इसे “Mini Fortuner” को ला रही है।

ये भी पढ़ें-43,749 रुपये में iPhone 15 खरीदने का मौका, सिर्फ Amazon Sale में

कैसा होगा Mini Fortuner का डिजाइन?

Toyota Land Cruiser FJ का डिजाइन की बात करें तो 2023 में जारी टीजर इमेज से इतना साफ है कि यह SUV बॉक्सी और रफ-टफ लुक में आएगी। इसमें LED हेडलाइट्स, मस्कुलर बॉडी, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़े टायर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही, टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील इसे क्लासिक ऑफ-रोडिंग SUV का अहसास देगा। यह डिजाइन Fortuner से प्रेरित होगा लेकिन आकार में छोटा और कॉम्पैक्ट रहेगा। जिससे कम कीमत भी हो सकती है।

Mini Fortuner: इंजन और पावरट्रेन

खबरों में बताया जा रहा है कि Land Cruiser FJ में 2.7 लीटर का 2TR-FE नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 161 BHP की पावर और 246 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4WD सिस्टम मिलेगा, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए मजबूत विकल्प बनाएगा।कंपनी इसमें हाइब्रिड वर्जन भी पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें-2025 Tata Nexon Dark edition: नए डिजाइन के साथ अब ओर अधिक प्रीमियम फीचर्स, सुरक्षा ओर पॉवर के साथ

Mini Fortuner: लॉन्चिंग की उम्मीद

भारत में SUV सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में Toyota के लिए यह मॉडल लॉन्च करना एक बड़ा कदम हो सकता है। कंपनी की Fortuner पहले ही मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम SUVs में शामिल है। अब Land Cruiser FJ को लगभग 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया जा सकता है। जिससे इतने बजट में Mahindra Scorpio-N, Tata Harrier और MG Hector जैसी मिड-साइज SUVs को टक्कर देगी।

Leave a Comment