Flipkart Big Billion Days में 22 सितंबर से मिलेगी Early Access, ऐसे उठाएं पूरा लाभ

Flipkart Big Billion Days हर साल लाखों खरीदारों के लिए खास मौका लेकर आता है। इस बार भी सेल में ढेरों स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन प्रोडक्ट्स अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलने वाले हैं। अगर आप बंपर डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो अभी से कुछ तैयारियां कर लें।

Flipkart Plus या Black मेंबरशिप का फायदा

सेल 23 सितंबर से सभी यूज़र्स के लिए शुरू होगी, लेकिन अगर आप Flipkart Plus या Black मेंबर हैं तो आपको 22 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस मिल जाएगा। Plus मेंबरशिप पाने के लिए आपके पास कम से कम 200 सुपर कॉइन्स होना जरूरी है। ये कॉइन्स फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर मिलते हैं। अगर आपके पास कॉइन्स नहीं हैं तो आप पेड Black मेंबरशिप ले सकते हैं।

अर्ली एक्सेस के फायदे

जो ग्राहक Plus या Black मेंबरशिप ले लेते हैं, उन्हें डिस्काउंटेड प्रोडक्ट्स सबसे पहले खरीदने का मौका मिलता है। इस तरह न तो स्टॉक खत्म होने का डर रहता है और न ही बेहतरीन ऑफर्स छूटने का। Flipkart Big Billion Days में सबसे बड़ी बचत पाने का यही सबसे आसान तरीका है।

Axis और ICICI Bank कार्ड्स से मिलेगी बचत

सेल के दौरान Axis Bank और ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। अगर आपके पास पहले से ये कार्ड्स नहीं हैं तो अभी आवेदन करना फायदेमंद रहेगा।

Flipkart Co-Branded Cards भी हैं खास

ग्राहक Flipkart Axis Bank Credit Card और Flipkart SBI Credit Card का इस्तेमाल करके भी एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं। इन कार्ड्स से हर खरीदारी पर कैशबैक और एक्सट्रा ऑफर्स मिलते हैं, जिससे कुल मिलाकर आपकी शॉपिंग और भी सस्ती हो जाती है।

Wishlist करें अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स

अगर आपको किसी खास मोबाइल या गैजेट पर नज़र है तो अभी से उसे विशलिस्ट में डाल लें। इससे जैसे ही सेल शुरू होगी, आप तुरंत ऑफर को लॉक कर पाएंगे। Flipkart Big Billion Days में अक्सर बेस्ट डील्स जल्दी खत्म हो जाती हैं, इसलिए ये ट्रिक बेहद काम की है।

Leave a Comment