Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान विवाद बढ़ा, ACC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक सवालों पर लगाई रोक

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में इस बार खेल से ज्यादा सुर्खियां मैदान से बाहर के विवाद बटोर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया, तभी से बवाल बढ़ गया। इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में रेफरी बदलने की मांग की, लेकिन आईसीसी ने इसे ठुकरा दिया। नाराज़ होकर पाकिस्तानी टीम ने मुकाबला न खेलने की धमकी तक दे दी, हालांकि बाद में खेल शुरू हुआ लेकिन एक घंटे की देरी से।

अब इस पूरे विवाद के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। साफ कहा गया है कि राजनीतिक सवाल नहीं पूछे जाएंगे ताकि हाल ही में हुई तनावपूर्ण स्थिति को और भड़कने से रोका जा सके। ओमान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कुलदीप यादव पहुंचे तो एसीसी अधिकारी ने भारतीय मीडिया से पहले ही अनुरोध किया कि राजनीति से जुड़े सवाल न किए जाएं।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और आईसीसी के बीच भी तनातनी बढ़ी है। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी, जिससे आईसीसी के एक सीनियर अधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताई। अधिकारी ने सवाल किया कि जब टीम पूरी तरह प्रैक्टिस के लिए मौजूद थी, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल क्यों नहीं हुई। उनका कहना था कि बीमारी या शोक जैसी स्थिति समझी जा सकती है, लेकिन इस तरह नियम तोड़ना अनुचित है।

एशिया कप का रोमांच जारी है, लेकिन यह भी साफ है कि इस बार मैदान से ज्यादा चर्चा उसके बाहर के विवादों पर हो रही है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराता है या क्रिकेट आखिरकार सुर्खियां अपने नाम करता है।

Leave a Comment