₹9,999 से शुरू Oppo Festive Sale में Oppo K13 और Pad SE, मौका सिर्फ अक्टूबर तक

Oppo Festive Sale: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही Oppo ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर्स का ऐलान किया है। Flipkart Big Billion Days और Amazon सेल के दौरान Oppo Festive Sale में मोबाइल्स और टैबलेट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Oppo F31 Series और Reno 14 Series पर ऑफर

Oppo Festive Sale में ग्राहकों को F31 Series और Reno 14 Series पर कई खास ऑफर्स मिलेंगे। Oppo F31 Series की शुरुआती कीमत ₹20,700 है, जबकि Reno 14 Series ₹34,999 से शुरू हो रही है। इन दोनों सीरीज पर 8 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और 10% एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलेगा।

Oppo A Series की कीमत

जो ग्राहक बजट रेंज में फोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए Oppo A Series ₹8,999 से शुरू हो रही है। इस रेंज में ग्राहकों को लो डाउन पेमेंट और लो ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा।

बैंक ऑफर्स और कैशबैक

Oppo Festive Sale में ग्राहकों को कई बैंकों के जरिए 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसमें SBI, HDFC, Kotak Mahindra, IDFC First, Bank of Baroda, Bajaj Finserv, TVS Credit और HDB Financial Services शामिल हैं।

My Oppo Exclusive Diwali Raffle

कंपनी ने इस बार My Oppo Exclusive Diwali Raffle की भी शुरुआत की है। इसके तहत 10 मेगा विनर्स को ₹10 लाख का कैश प्राइज मिलेगा। इसके अलावा रोजाना 1 विजेता को ₹1 लाख का नकद इनाम मिलेगा। ग्राहकों को Oppo Find X8, Reno 14, Oppo F31 Pro और Oppo Enco Buds3 Pro भी मुफ्त पाने का मौका है। साथ ही 3 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और 5000 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिल सकते हैं।

Flipkart Big Billion Days Special Offer

Flipkart Big Billion Days 2025 के दौरान Oppo ने K Series, Oppo Enco Buds3 Pro और Oppo Pad SE पर भी डिस्काउंट दिया है। Oppo K13 Series की शुरुआती कीमत ₹9,999 तय की गई है। Oppo Pad SE ₹9,900 से उपलब्ध होगा। वहीं Oppo Enco Buds3 Pro सिर्फ ₹1,499 में मिलेंगे।

Oppo Pad SE और K13 की डील्स

अगर आप टैबलेट की तलाश में हैं तो Oppo Pad SE सिर्फ ₹9,900 में खरीदा जा सकता है। Oppo K13 की कीमत इतनी आक्रामक रखी गई है कि यह सेल में सबसे ज्यादा डिमांड वाला प्रोडक्ट बन सकता है।

Leave a Comment