Gold-Silver Price Today: दो दिन से लगतार गिर रहे हैं सोने के दाम, चांदी में भी कमी आई, देखें अपने शहर के भाव

Gold-Silver Price Today: भारत में सोने और चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार 17 सितंबर को भारी गिरावट देखने के बाद बुधवार 18 सितंबर की सुबह भी एमसीएक्स पर सोना और चांदी दोनों कमजोर नज़र आए। सुबह 9.30 बजे तक सोने की कीमतों में 572 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 864 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें- Hero HF Deluxe Electric की दस्तक! कम बजट में टॉप स्पीड 150 KM/H और रेंज 200KM

क्या है सोने का भाव (Gold Price Today)

एमसीएक्स पर सुबह 9.29 बजे 24 कैरेट सोना 109250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। यह कल की तुलना में 572 रुपये सस्ता रहा। दिनभर के कारोबार में सोने ने अब तक 109157 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो और 109425 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई छुआ। वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 17 सितंबर की शाम 24 कैरेट सोना 110869 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था।

क्या है चांदी का भाव (Silver Price Today)

चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली। सुबह 9.33 बजे एमसीएक्स पर चांदी 125940 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई। इसमें 864 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई। चांदी ने दिनभर के कारोबार में अब तक 125900 रुपये प्रति किलो का लो और 126614 रुपये प्रति किलो का हाई छुआ। जबकि IBJA के अनुसार 17 सितंबर की शाम चांदी का भाव 129300 रुपये प्रति किलो था।

इसे भी पढ़ें- ALTO की कीमत पर खरीदे सब की पहली पसंद Mahindra Bolero, पावरफुल इंजन और सस्ती कीमत के साथ

आपके शहर में सोना-चांदी के दाम

देश के प्रमुख शहरों में भी सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। पटना में 24 कैरेट सोना 109440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 125560 रुपये प्रति किलो रही। जयपुर में सोना 109480 रुपये और चांदी 125610 रुपये दर्ज की गई। कानपुर और लखनऊ दोनों जगह सोना 109530 रुपये और चांदी 125660 रुपये रही। भोपाल और इंदौर में सोना 109610 रुपये तथा चांदी 125760 रुपये पर पहुंच गई। वहीं, चंडीगढ़ में सोना 109500 रुपये और चांदी 125700 रुपये दर्ज की गई। रायपुर में सोना 109460 रुपये और चांदी 125650 रुपये रही।

Leave a Comment