BYD Seal: 570 km की रेंज के साथ प्रीमियम फीचर्स ओर लेटेस्ट सुरक्षा तकनीकी से भरपूर

BYD Seal: चीनी कार निर्माता कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक सिडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका की अब बुकिंग भी भारतीय बाजार में शुरू कर दिया गया है। चीनी कार निर्माता कंपनी BYD सील को 5 मार्च 2024 को लॉन्च किया है। इसके पहले भी BYD की भारतीय बाजार में कई गाड़ियां लॉन्च है। जिसमें की अधिकांश गाड़ियां प्रीमियम और बिजनेस क्लास में उपयोग किया जाता है। BYD Seal एक प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के साथ-साथ एक हाई परफॉर्मेंस और बेहद ही आरामदायक गाड़ी होने वाली है। 

अगर आप भी एक ऐसी गाड़ी का तलाश कर रहे हैं, जिस्म की भर भर के लेटेस्ट फीचर्स और तकनीकी मिले तो फिर भी वाइट की तरफ से आने वाली यह गाड़ी आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। आगे BYD Seal 2025 के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

BYD Seal बैटरी विकल्प और रेंज 

BYD सील को संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। इसे संचालित करने के लिए तीन बैटरी विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। सबसे पहले 61.4 किलो वाट बैटरी पैक जो की सिंगल मदर सेटअप और रियल विल ड्राइव तकनीकी के साथ आता है, और यह लगभग 510 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है। दूसरा 82.5 किलो वाट बैटरी पैक जो की लगभग 650 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है। और सबसे बड़ी 82.5 किलो वाट बैटरी पैक जो की ड्यूल मोटर सेटअप और ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ आती है और यह केवल 580 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। लेकिन यह बैट्री पैक केवल 3.8 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर के टॉप स्पीड को पकड़ लेती है। 

Charging विकल्प 

बीड सेल में आपको 150 किलोवाट का डीसीए फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो कि केवल 26 मिनट में बैटरी को 30% से 80% तक चार्ज कर देता है। 

गाड़ी का आकर 

BYD सील आकार में काफी अधिक Toyota Camry के समान है। लेकिन यह भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में लॉन्च हो रही है। BYD seal मैं आपको 4800 एमएम की लंबाई, 1875 एमएम की चौड़ाई, 1640 एमएम की ऊंचाई, 2920mm का व्हीलबेस, 400 लीटर का बूट स्पेस और सामने की तरफ भी 50 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के कारण इसमें सामने की तरफ भी बूट स्पेस देखने को मिलता है। ‌

नए तकनीकी ओर प्रीमियम फीचर्स

सुविधाओं में इसे 15.6 इंच टच स्क्रीन घुमावदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.50 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें दो वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ आठ तरफा पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, हवादार सीटों के साथ गर्म सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लग्जरी स्टीयरिंग व्हील और इसके साथ कई बेहतरीन सुविधाएं इसमें मिलते हैं। 

Also Read – New Honda Activa 6G: केवल 5,000 देकर ले जाए घर, अधिक माइलिज के साथ फीचर्स भी

Latest Safety features 

सुरक्षा सुविधा में से 8 एयरबैग, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस तकनीकी दिया गया है। ADAS तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ड्राइवर अटेंशन और अनुकूलित क्रूज कंट्रोल दिया गया है। 

Also Read – Mahindra Thar EV अब इलेक्ट्रिक अवतार में होगी लॉन्च, दमदार पॉवर के साथ लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर

BYD Seal Price in India 

BYD Seal की कीमत भारतीय बाजार में 41 लाख रुपए है शुरू होकर 53.51 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। इसे 3 वैरिएंट ओर मल्टीपल रंग विकल्प में पेश किया जाता हैं।

Leave a Comment