PNB Rajasthan Rising: सरकार के द्वारा लोगों को समय-समय पर खास तोहफा दिया जाता है। इस बार ये तोहफा राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने पूरे राज्य को दिया है। दरअसल देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक पीएनबी के जरिए राजस्थान के साथ में एक एमओयू साइन किया गया है। इस मसझौते का सीधा सा उद्देश्य राज्य की राइडिंग राजस्थान (Rajasthan Rising) पहल है। इस पहले के तहत राज्य को 21 हजार करोड़ की वित्तीय मदद की गई है।
बता दें इस बारे में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने जयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। राइजिंग राजस्थान (Rajasthan Rising) पहले तहत राजस्थान राज्य को विकास की गति मिलेगी। सरकार और पीएनबी के इस समझौते से राज्य और उसके बाहर समाजिक आर्थिक प्रगति को सक्षम बनाना है।
इसे भी पढ़ें: GST on Agricultural Products: किसानों को बड़ा तोहफा, कृषि उपकरण और उर्वरक अब होंगे सस्ते
जयपुर दौरे के समय की गई समीक्षा
बता दें अशोक चंद्र ने जयपुर का एक दिवसीय दौरा किया, इस दौर में पीएनबी की कुछ ब्रांच्स और एटीएम के काम को देखा। इसक साथ सीईओ ने ग्राहकों से भी संपर्क किया और कार्यक्रम के जरिए बातचीत की। इसमें अशोक चंद्र ने बैंक के डिजिटलीकरण और उसके और विकास को लेकर बात की। इसके साथ में ये कहा कि ग्राहकों की सेवा में मजबूती और संतुष्टी के लिए संचालन केंद्र बने हैं।
अशोक चंद्र क्या बोले?
इसके साथ अशोक चंद्र ने एमएसएमई क्षेत्र को संबोधित करते हुए नए रोजगारों को सरकारी योजनाओं तक पहुंचाने के लिए बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए जोर दिया। इसके बाद उन्होंने मेगा स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह और बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आदि जगह शिरकत की। इसके साथ अशोक चंद्र ने करीब 3 हजार एसएचजी के सदस्यों की मौजूदगी में 2 हजार उद्यमी महिलाओं को लोन अप्रूव लेटर दिए।
इसे भी पढ़ें: Fortuner खरीदने का सपना होगा साकार, मिल रही 3.49 लाख रुपये सस्ती, जानें पूरी डिटेल
पीएनबी जयपुर जोन की उपलब्धियों को सराहा
बिजनेस के क्षेत्र में रहने वाले जयपुर जोन को अशोक चंद्र ने खूब सराहा। जयपुर जोन के बारे में बात करते हुए जोनल हेड राजेश भौमिक ने कहा कि ये जोन 10 सर्किल कार्यालयों, 2,300 बीसी लोकेशन्स, 755 एटीएम और 738 ब्रांचों के जरिए ग्राहकों को सर्विस दे रहा है। इसकी सर्विस दूरदराज के लोगों तक पहुंच रही है। इसके बाद आगे बताया कि पीएनबी नए युग को जन्म दे रहा है। आने वाले समय में तुरंत लोन, जमा और खाता खोलना आसान हो जाएगा।