नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला भले ही स्कोरबोर्ड पर खत्म हो गया हो, लेकिन मैदान के बाहर इसका असर अब भी जारी है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान पर 7 विकेट की शानदार जीत को भारतीय सशस्त्र बलों और हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों को समर्पित किया था। उनके इस बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बुरी तरह खफा कर दिया है।
PCB की आपत्ति क्या है?
सूत्रों के मुताबिक, PCB इसे एक “राजनीतिक बयान” मान रहा है और दावा कर रहा है कि क्रिकेट के मंच पर ऐसे बयान खेल भावना के खिलाफ हैं। यही वजह है कि बोर्ड ने ICC के सामने शिकायत दर्ज कराने पर विचार किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी PCB को रविवार तक का समय दिया है कि वे चाहें तो औपचारिक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
“हैंडशेक-गेट” विवाद ने बढ़ाया तनाव
मैच के बाद एक और विवाद सामने आया जब पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से पहले और बाद में पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। खेल में पारंपरिक रूप से इसे दोस्ती और सम्मान का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस आरोप ने दोनों देशों के बीच तनातनी को और हवा दे दी है।
रमीज़ राजा का बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा ने भी इस मुद्दे पर उन्होंने कहा “मेरी सबसे बड़ी आपत्ति सूर्यकुमार यादव के पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में दिए गए बयान पर है। वही इस विवाद का सबसे अहम पॉइंट्स है।”