YouTube में छुपा है पर हर दिन लाखों कमाने का तरीका, आप भी जान लीजिए

आज YouTube ने खुद को महज वीडियो देखने का साधन साबित करने से कहीं आगे बढ़ा लिया है। हजारों क्रिएटर्स यहां से हर महीने लाखों रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। लेकिन असली राज सिर्फ Ad Revenue में नहीं, बल्कि उन तरीकों में है जिन्हें नए यूट्यूबर्स अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें- निवेशकों की होगी बंपर कमाई! NPS में अब मिलेगा 100% इक्विटी निवेश विकल्प

AdSense से आगे की असली कमाई

लोग अक्सर सोचते हैं कि वीडियो अपलोड करने और व्यूज पाने से ही पैसा बनता है। हकीकत यह है कि AdSense केवल एक शुरुआती कदम है। अगर कोई क्रिएटर सिर्फ विज्ञापन की कमाई पर निर्भर है तो उसकी आय सीमित रह जाती है।

Affiliate Marketing

YouTube वीडियो का इस्तेमाल कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के लिए करती हैं। अगर क्रिएटर अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में किसी प्रोडक्ट का लिंक डालता है और दर्शक वहां से खरीदारी करते हैं, तो उसे कमीशन मिलता है। इसे Affiliate Marketing कहते हैं। Amazon, Flipkart और कई अन्य कंपनियां इस तरह के प्रोग्राम चलाती हैं।

Brand Deals और Sponsorships

जैसे-जैसे चैनल पॉपुलर होता है, ब्रांड्स खुद क्रिएटर से जुड़ते हैं। वे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए लाखों रुपये देने को तैयार रहते हैं। कई यूट्यूबर्स हर वीडियो से 1 से 5 लाख रुपये तक कमाते हैं। यही वजह है कि Sponsorships YouTube की सबसे बड़ी कमाई का जरिया मानी जाती है।

Digital Products और Courses

यूट्यूबर्स अपने दर्शकों को E-book, Paid Courses, Workshops या Training बेच सकते हैं। यह एक बार की मेहनत है लेकिन इसके नतीजे लंबे समय तक मिलते रहते हैं। YouTube यहां एक फ्री ट्रैफिक सोर्स की तरह काम करता है।

इसे भी पढ़ें- होम और कार लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, SBI ने दिया बड़ा गिफ्ट!

Memberships और Super Chat

YouTube ने अब क्रिएटर्स के लिए Memberships और Super Chat की सुविधा भी दी है। इसमें दर्शक हर महीने एक तय शुल्क देकर एक्सक्लूसिव कंटेंट तक पहुंच सकते हैं। वहीं Live Stream के दौरान Super Chat और Stickers से भी अच्छी खासी कमाई होती है।

Leave a Comment