NPS. अगर आप बहुचर्चित स्कीम NPS में निवेश करते हैं, तो आप की बंपर कमाई होने वाली है, सरकार ने इस स्कीम में 100% इक्विटी निवेश विकल्प अपडेट कर दिया है, जिससे लागू होने पर निवेशक 100% इक्विटी निवेश कर पाएगें।1 अक्टूबर से ऐसी नई स्कीम शुरू हो रही है, जिसमें सब्सक्राइबर्स को शेयर बाजार यानी इक्विटी में 100% निवेश की इजाजत होगी। अभी तक NPS में इक्विटी निवेश की अधिकतम सीमा 75% थी। इस बदलाव से निवेशकों को ज्यादा लचीलापन और बेहतर रिटर्न का मौका मिलेगा।
दरअसल देश में ऐसे कई लोग है, जो अपने रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश कर रहे हैं, तो आपके इस स्कीम में बड़ा बदलाव किया गया है। यहां पर बेहतर रिटर्न पाने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ें-7th Pay Commission: दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, 3% बढ़ सकता है DA
जानिए क्या है नई स्कीम?
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इस नई पहल का नाम ‘मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF)’ रखा है। इसके तहत पेंशन फंड मैनेजर्स अलग-अलग रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से योजनाएं पेश करेंगे। PFRDA अब नए स्कीम के तहत बड़े कदम उठाने जा रही है। सभी निवेशकों की पहचान अब PAN (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) से होगी।
सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सब्सक्राइबर्स इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे। पेंशन फंड्स चाहें तो लो-रिस्क और बैलेंस्ड ऑप्शन भी ऑफर कर सकेंगे। PFRDA ने दो वैरिएंट्स में निवेश का विकल्प बनाए है।
- मॉडरेट रिस्क स्कीम – इसमें इक्विटी और डेट का बैलेंस्ड एक्सपोजर रहेगा।
- हाई-रिस्क स्कीम – इसमें सब्सक्राइबर अपने पूरे पैसे यानी 100% तक इक्विटी में निवेश कर सकेंगे।
हर स्कीम के साथ रिस्क-ओ-मीटर दिया जाएगा, जिससे निवेशक आसानी से समझ सकें कि उनके पैसे पर कितना जोखिम है।
निवेशकों क्या होगें फायदा?
- नई स्कीम से निवेशकों को रिटायरमेंट प्लानिंग पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।
- जो निवेशक ज्यादा रिटर्न और रिस्क लेना चाहते हैं, वे 100% इक्विटी ऑप्शन चुन सकते हैं।
- वहीं, सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए लो और मॉडरेट रिस्क वाले विकल्प मौजूद रहेंगे।
- इससे पेंशन फंड्स के बीच प्रतियोगिता बढ़ेगी और बेहतर प्रोडक्ट्स आएंगे।
ये भी पढ़ें-iOS 26 Features के 5 नए अपडेट्स जो आपके iPhone को बदल देंगे
MSF स्कीम कब होगी लागू?
PFRDA ने बताया कि इस स्कीम की शुरुआत 1 अक्टूबर 2025 से होगी। खास बात यह है कि इसी दिन ‘NPS दिवस’ भी मनाया जाता है। यानी इस मौके पर सब्सक्राइबर्स को एक नया और आधुनिक निवेश विकल्प मिलेगा।