पैसों की जरूरत? जानें Gold Loan and Personal Loan में कौन है आपके लिए बेहतर विकल्प

Gold Loan and Personal Loan. आज के इस आर्थिक दौर में लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शादी-ब्याह, बच्चों की पढ़ाई या बड़ी खरीदारी। हालांकि ऐसे मौके पर सैलरी के पैसे और सेविंग नहीं होती है, एक लोन लेना ही ऑप्सन बचता है। लोग बैंक या एनबीएफसी (NBFC) में लोने आवेदन करते है। लेकिन सवाल है कि कौन सा लोन लेना सही रहेगा पर्सनल लोन या गोल्ड लोन? दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। आइए विस्तार से समझते हैं।

आप के लिए ऐसे कई लोन उपलब्ध है, जिससे जरुरी यह है कि पहले से कुछ जरुरी प्रोसेस और रिसर्च से लोन पाना आसान हो जाता है। हम यहां पर Gold Loan and Personal Loan में कौन आपके लिए बेहतर विकल्प है, यह बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 में भारत से होगा महामुकाबला

पर्सनल लोन: बिना गारंटी के पैसा

पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको बैंक या एनबीएफसी के पास कोई गारंटी या गिरवी नहीं रखनी पड़ती। लोन अप्रूवल भी तेज होता है और पैसा सीधे आपके अकाउंट में आ जाता है। यहां पर टेन्योर आमतौर पर 1 से 5 साल तक रहता है। जिससे इंटरेस्ट रेट ज्यादा (10% से 24% तक) हो सकता है।

बैंक में इस लोन को पाने के लिए प्रोसेस ज्यादातर डिजिटल और आसान रहता है। ग्राहकों को बिना कोलैटरल, तेज अप्रूवल से फायदा मिलता है।

गोल्ड लोन: सुरक्षित और सस्ता

गोल्ड लोन एक सेक्योर्ड लोन है। इसमें आपको सोना (ज्वेलरी या सिक्के) बैंक या एनबीएफसी के पास गिरवी रखना होता है। इसकी वजह से लोन देने वालों का रिस्क कम होता है और ब्याज दर भी पर्सनल लोन से कम रहती है।

ये भी पढ़ें-Axis से HDFC तक: ₹1 लाख Personal Loan पर ये रहा ब्याज दर और EMI का पूरा हिसाब-किताब

ग्राहक को लोन अमाउंट सोने की वैल्यू के 70–75% तक तक मिल सकता है। यहां पर  इंटरेस्ट रेट 7% से 12% तक रहता है, हालांकि पर्सनल लोन से सस्ता होता है। गोल्ड लोन आवेदन का प्रोसेस डॉक्यूमेंटेशन आसान, पैसा जल्दी मिलता है। जिससे कम ब्याज दर, अमाउंट सोने की कीमत बढ़ने पर ज्यादा मिल सकता है।

हालाकि गोल्ड गिरवी रखना जरूरी, चूक होने पर सोना जब्त हो सकता है। यह बड़ा नुकसान हो सकता है। तो वही खास बात यह है कि हाल के समय में सोने की कीमतें लगातार बढ़ी हैं। इसकी वजह से गोल्ड लोन पर मिलने वाली राशि भी बढ़ जाती है।

Leave a Comment