Vivo vs OPPO: मिड-बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इस महीने दो नए मोबाइल लॉन्च हुए हैं – Vivo T4 Pro और OPPO K13 Turb दोनों की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। अगर आप इस प्राइस रेंज में नया फोन लेना चाहते हैं तो यहां Vivo vs OPPO का कंपैरिजन दिया गया है जिससे आप समझ पाएंगे कि कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए सही रहेगा।
कीमत का कंपैरिजन
Vivo T4 Pro और OPPO K13 Turbo दोनों का बेस वेरिएंट 27,999 रुपये का है जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। Vivo फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज तक उपलब्ध है जिसकी कीमत 31,999 रुपये है। वहीं OPPO K13 Turbo सिर्फ 8GB RAM ऑप्शन के साथ आता है।
डिस्प्ले
Vivo T4 Pro में 6.77-इंच Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000nits ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन पर डायमंड शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है।
OPPO K13 Turbo में 6.8-इंच Flexible AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2800 × 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1600nits ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Splash Touch और Gloves Mode का सपोर्ट दिया गया है।
परफॉर्मेंस
Vivo T4 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है जो 2.8GHz तक की स्पीड देता है। दूसरी तरफ OPPO K13 Turbo MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट पर काम करता है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.25GHz तक है। बेंचमार्क स्कोर में K13 Turbo आगे निकलता है और हैवी मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Vivo T4 Pro Android 15 पर चलता है और इसमें 4 साल के OS अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है। OPPO K13 Turbo भी Android 15 पर आधारित है लेकिन इसमें सिर्फ 2 साल का OS और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी गई है।
मेमोरी और स्टोरेज
Vivo T4 Pro में 12GB RAM तक का सपोर्ट मिलता है लेकिन यह LPDDR4X तकनीक पर आधारित है। वहीं OPPO K13 Turbo में LPDDR5X RAM दी गई है जो ज्यादा फास्ट है। स्टोरेज की बात करें तो Vivo में UFS 2.2 और OPPO में UFS 3.1 स्टोरेज है।
बैटरी
Vivo T4 Pro में 6,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग दी गई है। OPPO K13 Turbo में 7,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग मिलती है। बड़ी बैटरी के कारण OPPO का बैकअप थोड़ा ज्यादा है जबकि Vivo की चार्जिंग स्पीड बेहतर है।
कैमरा
Vivo T4 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP OIS मेन सेंसर, 50MP पेरिस्कोप और 2MP बोका लेंस है। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OPPO K13 Turbo में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 50MP OIS वाइड-एंगल और 2MP डेप्थ+मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।
कौन ज्यादा पावरफुल
अगर आप परफॉर्मेंस और बैटरी चाहते हैं तो OPPO K13 Turbo बेहतर साबित होगा। वहीं कैमरा और डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में Vivo T4 Pro आगे है। कुल मिलाकर Vivo vs OPPO की इस टक्कर में K13 Turbo पावरफुल है लेकिन फोटोग्राफी के लिए Vivo T4 Pro ज्यादा सही रहेगा।