भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के बीच अब स्लिम और स्टाइलिश मोबाइल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी रेस में iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge ने फ्लैगशिप सेगमेंट में हलचल मचा दी है। दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोंस कीमत, डिजाइन और फीचर्स के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते हैं। आइए जानते हैं iPhone Air vs Galaxy S25 Edge में किस मोबाइल में ज्यादा दम है।
कीमत कंपैरिजन
iPhone Air भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 256GB मॉडल की कीमत ₹1,19,900 है, 512GB मॉडल ₹1,39,900 में मिलेगा और 1TB वेरिएंट ₹1,59,900 का है।
Samsung Galaxy S25 Edge दो वेरिएंट्स में आया है। इसका 256GB मॉडल ₹1,09,999 और 512GB मॉडल ₹1,21,999 में उपलब्ध है। कीमत के मामले में सैमसंग थोड़ा किफायती साबित होता है।
डिजाइन कंपैरिजन
iPhone Air की मोटाई सिर्फ 5.6mm है और वजन 165 ग्राम है। यह अब तक का सबसे पतला iPhone माना जा रहा है। फोन में Titanium फ्रेम और Ceramic Shield की सुरक्षा दी गई है।
Samsung Galaxy S25 Edge की थिकनेस 5.8mm और वजन 163 ग्राम है। इसमें भी Titanium फ्रेम और Gorilla Glass का इस्तेमाल हुआ है। डिजाइन दोनों ही फोन का प्रीमियम है लेकिन iPhone Air और भी स्लिम नजर आता है।
डिस्प्ले
iPhone Air में 6.5-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S25 Edge में 6.7-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो QuadHD+ रेजोल्यूशन और 2600nits ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन के मामले में सैमसंग आगे है।
परफॉर्मेंस
iPhone Air Apple A19 Pro चिपसेट और iOS 26 पर काम करता है। इसमें 12GB RAM दी गई है और AI फीचर्स के साथ आता है।
Samsung Galaxy S25 Edge Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और One UI 7 पर चलता है। इसमें भी 12GB RAM है और परफॉर्मेंस टेस्ट में यह 26 लाख AnTuTu स्कोर तक पहुंच चुका है।
कैमरा
iPhone Air में 48MP बैक कैमरा और 18MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेंसर-शिफ्ट OIS और Center Stage फीचर के साथ आता है।
Samsung Galaxy S25 Edge में 200MP + 12MP डुअल रियर कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा है। फोटोग्राफी के मामले में सैमसंग का कैमरा ज्यादा पावरफुल नजर आता है।
बैटरी
iPhone Air में 3,149mAh बैटरी मानी जा रही है जो 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है। यह 20W फास्ट चार्जिंग और 30W MagSafe चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S25 Edge में 3,900mAh बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। बैटरी परफॉर्मेंस में सैमसंग थोड़ी बढ़त लेता है।