Toyota Fortuner Price: GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद कार खरीदारों के लिए तगड़ा लाभ मिलने मिलने वाला है। जीएसटी में कटौती होने पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। Toyota ने अपनी SUV Fortuner की कीमतों में कटौती को लेकर ऐलान कर दिया है। कंपनी ने Fortuner की कीमतों में 3.49 लाख तक की कटौती कर दी है। कंपनी के इस फैसले के बाद ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। काफी समय से ग्राहक इस प्रीमियम कार को खरीदने में सक्षम नहीं थे और इसी तरह के मौके की तलाश में थे। कंपनी के मुताबिक, जीएसटी में हुए बदलाव से ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू वाली कार कम कीमत में मिलेगी। इसके साथ एसयूवी सेगमेंट काफी मजबूत होगा।
इसे भी पढ़ें: Insurance: क्या जिम में लगी चोट का इलाज हेल्थ इंश्योरेंस कराएगा? यहां जानें सही जानकारी
जानें Toyota Fortuner के दमदार इंजन की डिटेल
Toyota Fortuner के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन के ऑप्शन आते हैं। इसमें पहले पेट्रोल इंजन 2.7 लीटर आता है, जो कि 186 बीएचपी पावर और 245 एनएम पीक टार्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2.8 लीटर डीजल में है, जो कि 204 बीएचपी पावर और 500 एनएम के साथ पीक टार्क पैदा करता है। कार में दिए गए इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ में आते हैं। इसी वजह से ये कार डाइविंग के लिए बेहद परफेक्ट है।
जानें Toyota Fortuner के फीचर्स
Toyota Fortuner के फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और SUV में 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी और 7-एयरबैग दिए गए हैं। इसी वजह से ये कार लोगों की सबसे पसंदीदा कार में से एक है।
इसे भी पढ़ें: खो गया आधार कार्ड तो मत हो परेशान! ऐसे आसान तरीके से घर आएगा डुप्लीकेट कार्ड, जानिए
जानें Toyota Fortuner की कीमत
देश के बाजार में Toyota Fortuner की कीमत पहले 33.40 लाख से लेकर 51.40 लाख तक थी। लेकिन जीएसटी में कटौती के बाद इसकी कीमत में काफी गिरावट आ गई है। अब इस कार को सभी लोग खरीदनें में सक्षम हैं। अब इस लग्जरी कार को ग्राहक किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।