Axis से HDFC तक: ₹1 लाख Personal Loan पर ये रहा ब्याज दर और EMI का पूरा हिसाब-किताब

Personal Loan. देश में जमकर लोग फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग करते हैं। यहां पर अगर पैसों की कमी पड़ जाते है, लोन लेने में भी पीछे नही रहते है। जिससे आज की खबर आप के लिए खास होने वाली है। क्योंकि हम आप को किस बैंक में कम दरों पर पर्सनल लोन मिल रहा है। पर्सनल लोन में ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस दोनों ही आपकी जेब पर सीधा असर डालते हैं। कम ब्याज दर से कम EMI और आसान रीपेमेंट हो जाती है। आइए जानते हैं देश में किस बैंक में कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन पर मिल रहा है। जिससे ₹1 लाख के लोन पर कितनी EMI देनी होगी।

Axis Bank

Axis Bank पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.99% से शुरू होती है और अधिकतम 21.55% तक जाती है। बैंक में प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 2% तक है। अगर आप 9.99% ब्याज दर पर ₹1 लाख का लोन लेते हैं, तो 1 साल के लिए EMI लगभग ₹8,794 और कुल ब्याज ₹5,532 होगा।

ये भी पढ़ें-New Hyundai Venue EV, गजब की रेंज के साथ लेटेस्ट फीचर्स, सुरक्षा ओर लंबी रेंज

IDFC First Bank

IDFC First Bank 9.99% की शुरुआती ब्याज दर पर लोन ऑफर करता है। प्रोसेसिंग फीस यहां भी 2% तक है, यह बैक में तेज प्रोसेसिंग और आसान डॉक्युमेंटेशन के लिए जानी जाती है। जिससे ₹1 लाख का लोन लेने पर EMI ₹8,794 और कुल ब्याज ₹5,532 होगा।

State Bank of India

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI पर्सनल लोन 10.05% से 15.05% ब्याज दर पर देता है। प्रोसेसिंग फीस 1.50% तक है। भरोसे और पहुंच के मामले में यह बैंक ग्राहकों की पहली पसंद है। ₹1 लाख का लोन 10.05% पर लेने पर EMI करीब ₹8,798 और कुल ब्याज ₹5,575 होगा।

Bank of Baroda

यह बैंक पर्सनल लोन 10.40% से 18.10% ब्याज दर पर देता है। प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 2% तक लग सकती है। ₹1 लाख का लोन 10.40% ब्याज दर पर लेने पर EMI करीब ₹8,824 और कुल ब्याज ₹5,889 होगा।

IndusInd Bank

IndusInd Bank की ब्याज दर 10.49% से शुरू होती है। हालांकि यहां प्रोसेसिंग फीस 3.5% तक हो सकती है, जो दूसरों की तुलना में ज्यादा है। लेकिन इसकी फास्ट अप्रूवल सर्विस ग्राहकों को पसंद आती है। ₹1 लाख का लोन 10.49% पर लेने पर EMI ₹8,830 और कुल ब्याज ₹5,957 होगा।

Punjab National Bank

PNB 10.50% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। इसकी खासियत है कि यहां प्रोसेसिंग फीस केवल 0.35% है, यानी बाकी बैंकों से काफी कम। ₹1 लाख का लोन लेने पर EMI ₹8,831 और कुल ब्याज ₹5,965 बनेगा।

Yes Bank

Yes Bank 10.85% से 21% ब्याज दर पर लोन देता है। प्रोसेसिंग फीस 2.5% तक है। नए ग्राहकों को स्पेशल ऑफर भी मिलते हैं। ₹1 लाख का लोन 10.85% पर लेने पर EMI ₹8,854 और कुल ब्याज ₹6,250 होगा।

ये भी पढ़ें-इन टैक्स को बचाने में मदद करते हैं 15G/ 15H फॉर्म, आप भी जान लें इनका महत्व

HDFC Bank

HDFC Bank की ब्याज दर 10.90% से शुरू होकर 24% तक जाती है। यहां पर प्रोसेसिंग फीस यहां फिक्स्ड है जोकि ₹6,500 + GST लग रही है। डिजिटल प्रोसेस और बड़े नेटवर्क की वजह से यह बैंक ग्राहकों में लोकप्रिय है। ₹1 लाख का लोन 10.90% पर लेने पर EMI ₹8,857 और कुल ब्याज ₹6,287 होगा।

Leave a Comment