Toyota Fortuner 2025 GST Price Revealed: खरीदने का सही समय, 3.49 लाख की बड़ी बचत

Toyota Fortuner 2025 GST Price Revealed: अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर नई जीएसटी कानून आपके लिए और अधिक राहत लेकर के आई है। ‌ भारतीय बाजार में पास की गई नई जीएसटी कानून के तहत अब गाड़ियों की कीमतों में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

और इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर मशीन बड़ी गाड़ियों पर भी भारतीय सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है, जहां पर पहले 50% का टैक्स लगाया जाता था अब वह 40% कर दिया गया है। आगे टोयोटा फॉर्च्यूनर की नई कीमत के साथ उसके वेरिएंट के आधार पर नई कीमत के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

Toyota Fortuner 2025 GST Price Revealed

Toyota Fortuner 2025

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि और फॉर्च्यूनर की कीमत में 3.49 लख रुपए काम कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इसके सभी वेरिएंटों की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, कॉमेडी देख बहुत जल्द इसके पूर्ण वेरिएंट की कीमत के बारे में खुलासा किया जाएगा। 

टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल इंजन नई कीमत लिस्ट 

टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में भी 2.4 लख रुपए की गिरावट देखने को मिलती है। इसके 4×2 ऑटोमेटिक वेरिएंट में आपको 2.40 लाख रुपए अब कम देने होंगे, वहीं पर इसके 4×2 ऑटोमेटिक प्लैटिनम वाइट रंग विकल्प के लिए आपको 2.41 लाख रुपए कम देने होंगे। ‌ 

टोयोटा फॉर्च्यूनर डीजल इंजन कीमत लिस्ट 

Cabin

टोयोटा फॉर्च्यूनर का डीजल इंजन विकल्प में आपको 4/2 मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए आपको अधिकतम 2.45 लख रुपए की बचत देखने को मिलने वाली है, वहीं पर इसके ऑटोमेटिक GRS वेरिएंट पर आपको 3.49 लख रुपए की बजट देखने को मिलने वाली है। 

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर प्राइस 

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंड की प्राइस में भी 3.34 लख रुपए की गिरावट की गई है। इसके 4/2 ऑटोमेटिक वेरिएंट में आपको 2,96,733 रुपए की बचत मिलती है, जबकि इसके 4/4 मैन्युअल ट्रांसमिशन पर आपको 3,11,733 रुपए की बचत देखने को मिलने वाली है। ‌ जबकि इसके 44 ऑटोमेटिक नियो ड्राइव वेरिएंट के लिए आपको 3.33 लाख रुपए की बचत देखने को मिलने वाली है। 

Also Read – Hyundai i20 Knight Edition हुई लॉन्च: नए अवतार के साथ नया प्रीमियम फीचर्स ओर सुरक्षा

नया जीएसटी कानून 

भारत सरकार के नए जीएसटी कानून के तहत अब टोयोटा फॉर्च्यूनर पर 40% का टैक्स लगने वाला है, जबकि इसके पहले 50% का टैक्स लगता था। और टोयोटा फॉर्च्यूनर पर आपको कुल 10% की टैक्स की बचत होगी। यह नियम 22 सितंबर 2025 से पूर्ण भारत में लागू किया जाने वाला है।

Leave a Comment