Asia Cup 2025: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के लिए बड़ा घमासान, जानें पूरा समीकरण

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का ग्रुप-बी अब पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। यहां से कौन-सी दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, इसका फैसला अब आखिरी मुकाबले पर टिका है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका तीनों के पास अभी भी क्वालीफाई करने का मौका है। वहीं हांगकांग सभी मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

बांग्लादेश ने रखी उम्मीदें ज़िंदा

मंगलवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। इस जीत ने ग्रुप की अंक तालिका को और ज्यादा उलझा दिया है। अब समीकरण पूरी तरह नेट रन रेट पर आकर टिक गया है।

पॉइंट्स टेबल का हाल

श्रीलंका – 2 मैच, 4 अंक, नेट रन रेट +1.546
बांग्लादेश – 3 मैच, 4 अंक, नेट रन रेट -0.270
अफगानिस्तान – 2 मैच, 2 अंक, नेट रन रेट +2.150
हांगकांग – 3 मैच, 0 अंक (टूर्नामेंट से बाहर)

अगर श्रीलंका जीता आखिरी मैच

अगर श्रीलंका अफगानिस्तान को हराता है, तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह आसानी से सुपर-4 में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में बांग्लादेश भी नेट रन रेट खराब होने के बावजूद क्वालीफाई कर जाएगा क्योंकि उसके 4 अंक हैं। अफगानिस्तान के केवल 2 अंक रह जाएंगे और वह बाहर हो जाएगा।

अगर अफगानिस्तान जीता आखिरी मैच

इस स्थिति में तीनों टीमों (श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) के 4-4 अंक हो जाएंगे। ऐसे में फैसला नेट रन रेट से होगा। श्रीलंका का रन रेट पॉज़िटिव होने के कारण उसका सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय है। अब असली जंग बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच रहेगी।

बांग्लादेश का भाग्य दूसरों पर निर्भर

बांग्लादेश की किस्मत अब पूरी तरह से अन्य टीमों पर टिकी है। अगर अफगानिस्तान श्रीलंका को बड़े अंतर से हराता है और श्रीलंका या अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.270 से नीचे चला जाता है, तभी बांग्लादेश को फायदा मिलेगा। अन्यथा उसका सफर यहीं खत्म हो सकता है।

ग्रुप-बी का यह मुकाबला अब पूरी तरह से थ्रिलर बन गया है। बांग्लादेश चाहेगा कि श्रीलंका आखिरी मैच जीत ले ताकि उसे सीधे सुपर-4 का टिकट मिल जाए। वहीं अफगानिस्तान चाहेगा कि वह बड़ी जीत दर्ज करे और नेट रन रेट से क्वालीफाई करे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रुप-बी से कौन-सी दो टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बनाती हैं।

Leave a Comment