केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की है, जिसका सीधा असर अब ऑटोमोबाइल सेक्टर पर देखने को मिल रहा है। जीएसटी कम होने के बाद कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कमी की है। इसी कड़ी में Royal Enfield ने भी अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल्स की कीमतों में बदलाव करते हुए नई दरें घोषित की हैं। कंपनी की ओर से जारी कीमतें 22 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगी।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के लिए बड़ा घमासान, जानें पूरा समीकरण
Royal Enfield की नई प्राइस लिस्ट
Royal Enfield ने बताया है कि जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उसकी पूरी मोटरसाइकिल रेंज की कीमतें कम की गई हैं। कंपनी ने पहले ही संकेत दिया था कि उसके मॉडल्स 22 हजार रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। अब आधिकारिक तौर पर नई दरों की घोषणा कर दी गई है।
किस बाइक की कितनी कीमत हुई
कंपनी के अनुसार Hunter 350 अब 1.37 लाख रुपये से 1.66 लाख रुपये के बीच उपलब्ध होगी। Bullet 350 की नई कीमत 1.62 लाख रुपये से 2.02 लाख रुपये तय की गई है। Classic 350 की कीमत अब 1.81 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये तक होगी। Meteor 350 की कीमत 1.91 लाख रुपये से 2.13 लाख रुपये तक रखी गई है। वहीं, Goan Classic अब 2.17 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये के बीच खरीदी जा सकेगी। इन सभी मोटरसाइकिल की कीमत में 12 हजार से लेकर 19 हजार रुपये तक की कमी की गई है।
ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
नई दरों के लागू होने के बाद ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा होगा। Royal Enfield की मोटरसाइकिल्स पहले से ही भारतीय युवाओं के बीच लोकप्रिय रही हैं। अब कीमतों में कमी होने के बाद इन बाइक्स की डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है। खासतौर पर Hunter और Classic सीरीज पर लोगों की नजर ज्यादा होगी, क्योंकि इनकी बिक्री पहले से ही काफी मजबूत है।
इसे भी पढ़ें- Shahid Afridi का मोदी सरकार पर हमला, भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद उगला जहर
दोपहिया बाजार में बढ़ेगा मुकाबला
कीमतों में कटौती से Royal Enfield को टू-व्हीलर मार्केट में और मजबूती मिलेगी। कई अन्य कंपनियां भी अपने टू-व्हीलर की कीमतों में कमी कर रही हैं, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प और किफायती रेंज में बाइक मिल सकेगी।