GST 2.0: गरीब और मिडिल क्लास को बड़ी राहत, सरकार ने लॉन्च की नई वेबसाइट savingwitgst.in

GST Reforms. देश में केंद्र सरकार के द्धारा एक बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे हुए जीएसटी व्यवस्था में बड़े बदलाव से लाभ जल्द ही मिलने वाला है। जीएसटी में इन बदलावों का सीधा असर गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं पर पड़ेगा, क्योंकि रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई चीजें अब पहले से सस्ती हो गई हैं। हालांकि लोगों के सामने यह बड़ी समास्या थी कि आखिर कैसे जीएसटी के कम दरों का पता चलेगा। इसके को देखते हुए सरकार ने उपभोक्ताओं को पारदर्शिता दिखाने के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट savingwitgst.in भी लॉन्च की है।

दरअसल सरकार  चाहती है, जीएसटी में हुए अहम अपडेट का फायदा जो कीमतों में कमी की गए है, तो लोगों को पता चले, जिसके बाद में खरीददारी कर पाएं। एक डेडिकेटेड वेबसाइट – savingwitgst.in भी लॉन्च  हो गई है, जिसके मदद से लोग आसानी से देख पाएंगे कि किसी प्रोडक्ट की कीमत पुराने टैक्स सिस्टम GST में कितनी थी और अब GST 2.0 लागू होने के बाद कितनी हो गई है।

ये भी पढ़ें-Vivo का नया 5G फोन: 12GB RAM, 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग!

सरकार ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म

आप को बता दें कि इस नई वेबसाइट को MyGov प्लेटफॉर्म के तहत शुरू किया गया है। MyGovIndia ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन का जीएसटी आ गया है! सोच रहे हैं आप कितनी बचत करेंगे? अपनी पसंद का सामान कार्ट में डालें और खुद फर्क देखें। तो वही इसके लिए यूजर्स या तो QR कोड स्कैन कर सकते हैं या सीधे savingswithgst.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सरकार के द्धारा जीएसटी में किए गए अपडेट से कई चीजों सस्ती हो गई है। जिससे आम लोगों की रोजमर्रा जरूरतों की चीजों और पैकेज्ड फूड आइटम्स पर सीधी सेविंग होगी। जिसमें अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, प्री-पैकेज्ड और लेबल वाले छेना या पनीर और सभी भारतीय ब्रेड जैसे उत्पादों पर अब जीरो टैक्स लगेगा। हालांकि साबुन, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, टेबलवेयर और साइकिल जैसे घरेलू सामान पर 5 फीसदी जीएसटी चार्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-लॉन्च हुआ Realme का 16GB रैम, 5G परफॉर्मेंस वाला धाकड़ फोन, मिलेगा 512GB स्टोरेज और 100W Super चार्जिंग के साथ

22 सितंबर से लागू जीएसटी 2.0

मोदी सरकार के पहल पर हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने चार स्लैव के बजाए 2 स्लैब को कर दी है जिसमें 5 फीसदी और 18 फीसदी का स्लैब शामिल है। ज्यादातर सामान को 5 फीसदी के स्लैब में रखा गया है। इसके अलावा कुछ वस्तुओं पर शून्य टैक्स और कुछ पर 40 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि जीएसटी में यह सभी सुधार 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। जिसका फायदा लोगों को मिलेगा।

Leave a Comment