Lost Aadhaar card solution. आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar card) सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। जिसे बैंक खाता खोलने, मोबाइल नंबर अपडेट कराने, स्कूल कॉलेज या विवि में प्रवेश लेने, किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो जैसे कई जगहों पर आधार लगभग हर जगह जरूरी है। लेकिन कई बार यह गुम या चोरी हो जाता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि नया आधार कैसे मिलेगा। तो परेशान मत हो इसके लिए आसान तरीका बता रहे हैं।
दरअसल आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) आधार कार्ड धारकों के लिए ऐसे कई सेवाएं आसानी से दे रही है, जिससे खो या गुम हो गया आधार कार्ड को फिर से प्राप्त कर सकते हैं। अब आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंटेड आधार की हार्ड कॉपी भी मंगवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आप को चार्ज देना होगा।
ये भी पढ़ें-Vivo V60 5G लॉन्च: 50MP ZEISS कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग, अब इस कीमत पर!
प्रिंटेड आधार कार्ड घर पर कैसे मंगवाएं?
अगर आपको हार्ड कॉपी चाहिए तो UIDAI इसके लिए भी सुविधा देता है:
- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक साइट uidai.gov.in पर जाएं।
- अब यहां पर आप को My Aadhaar सेक्शन में जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स भरें – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि।
- इसके बाद में Send TOTP विकल्प चुनें और वेरिफिकेशन पूरा करें।
- इसके बाद आपको ₹50 शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट सफल होते ही UIDAI आपका आधार कार्ड प्रिंट कर के स्पीड पोस्ट से आपके पते पर भेज देगा।
आमतौर पर आधार कार्ड 10-15 दिनों के भीतर घर पहुंच जाता है। हालांकि आप को यह अभी के अभी तुरंत आधार कार्ड का पाना हैं, तो अपने पीसी या स्मार्टफोन पर पर आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को नीचे बताए गए तरीके से आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।
UIDAI की वेबसाइट ऐसे डाउनलोड करें आधार
अगर आपका कार्ड खो गया है, तो आप उसका डिजिटल वर्ज़न (E-Aadhaar) इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- आधार डाउनलोड करने के लिए 12 अंकों का आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी (EID) या वर्चुअल आईडी (VID) में से एक विकल्प चुनें और अपनी डिटेल भरें।
- कैप्चा कोड टाइप करें और Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP डालते ही आप आसानी से अपना E-Aadhaar PDF डाउनलोड कर सकते हैं।