महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार हुईं सस्ती, ग्राहकों को होगा 1.25 रुपये लाख तक का फायदा

महिंद्रा की लोकप्रिय गाड़ियां स्कॉर्पियो और थार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में दरों में संशोधन के बाद अब इन गाड़ियों की कीमतों में 1 से 1.25 लाख रुपये तक की कमी देखने को मिलेगी। चूरू महिंद्रा शोरूम के सेल्स मैनेजर फारुख का कहना है कि उन्हें ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 18 साल का अनुभव है, लेकिन इस बार के फेस्टिव सीजन में जितना बूम देखने को मिल रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया।

इसे भी पढ़ें- New Toyota Mini Fortuner 2025: कमाल की रेंज के साथ नए फीचर्स ओर सुरक्षा, कम कीमत में

जीएसटी के नए स्लैब और असर

सरकार ने हाल ही में 12% और 18% वाले टैक्स स्लैब को खत्म करके 5% और 18% के दो मुख्य स्लैब बनाए हैं। इसका सीधा असर महिंद्रा की गाड़ियों पर पड़ा है। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिसके बाद महिंद्रा की कई गाड़ियां पहले से सस्ती मिलेंगी।

स्कॉर्पियो क्लासिक पर सबसे बड़ा प्राइस कट

सबसे ज्यादा फायदा महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मॉडल के दाम औसतन 5.7% तक कम हो गए हैं। खासकर स्कॉर्पियो क्लासिक S11 (7-सीटर, कैप्टन सीट) डीज़ल-एमटी वैरिएंट पर कंपनी करीब 1.20 लाख रुपये तक की कटौती कर सकती है। वहीं बाकी वैरिएंट्स पर भी ग्राहकों को 80,000 से 1 लाख रुपये तक की बचत होगी। इस वजह से स्कॉर्पियो क्लासिक अब पहले से ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बन चुकी है।

युवाओं में थार और स्कॉर्पियो का क्रेज

भारतीय युवाओं के बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार का क्रेज हमेशा से अलग रहा है। जीएसटी दरों में बदलाव के बाद इन दोनों गाड़ियों की मांग और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। चूरू शोरूम के मैनेजर फारुख के अनुसार, स्कॉर्पियो और थार के अलावा बोलेरो, बोलेरो नियो और XUV मॉडल्स पर भी ग्राहकों को बड़ी छूट का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- मारुति सुजुकी Victoris की कीमत आई सामने, मिलेंगे एडवांस फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

आने वाले समय में बिक्री में उछाल

फारुख बताते हैं कि जीएसटी कटौती ने उन ग्राहकों को भी आकर्षित कर दिया है, जो लंबे समय से गाड़ी खरीदने की सोच रहे थे लेकिन कीमतों की वजह से पीछे हट रहे थे। अब नए टैक्स स्लैब लागू होने के बाद न सिर्फ महिंद्रा की बिक्री बढ़ेगी बल्कि कंपनी की बाजार में पकड़ और मजबूत होगी।

Leave a Comment