मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिडसाइज एसयूवी Victoris की कीमत और लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये तय की है। Victoris की आधिकारिक बिक्री 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी। इस एसयूवी को मारुति ने 3 सितंबर 2025 को अनवील किया था और इसे Grand Vitara के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ग्राहक Arena आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- New Maruti Fronx 2025: दमदार परफॉर्मेंस के साथ, बेहतरीन माइलेज ओर सुरक्षा के साथ
डिजाइन और फीचर्स
Victoris को आधुनिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी में ग्राहकों को बेहतर कंफर्ट, हाईटेक फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर का अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट की अन्य कारों से अलग पहचान दिलाते हैं।
Global NCAP में भी 5 स्टार रेटिंग
मारुति सुजुकी Victoris ने सेफ्टी के मामले में नया मानक स्थापित किया है। इस एसयूवी को Bharat NCAP के बाद Global NCAP में भी 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है। यह उपलब्धि Victoris को भारत की सबसे सुरक्षित कारों की सूची में शामिल करती है। क्रैश टेस्ट में इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 33.72 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 41 का उच्च स्कोर दर्ज किया।
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
Victoris के फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में ड्राइवर के सिर, गर्दन, पेल्विस, जांघों, लेफ्ट टिबिया और पैरों की सुरक्षा को ‘good’ रेटिंग दी गई। छाती और राइट टिबिया की सुरक्षा को ‘adequate’ माना गया। वहीं, फ्रंट पैसेंजर की सुरक्षा को सिर से लेकर टिबिया तक ‘good’ रेटिंग हासिल हुई।
इसे भी पढ़ें- Maruti Ertiga and XL6 नए अपडेट्स के साथ हुईं और प्रीमियम, पीछे बैठे लोगों को मिलेगा ज्यादा आराम
स्टैंडर्ड और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Victoris सेफ्टी के मामले में ग्राहकों को पूरी सुरक्षा का भरोसा देती है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल और ओवरस्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है।