टीम इंडिया की जर्सी पर चमकेगा अपोलो टायर्स, 579 करोड़ की डील से ड्रीम11 को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए जर्सी स्पॉन्सर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) अब टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की जर्सी पर अपना लोगो लगाता नज़र आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने सभी शर्तें पूरी कर ली हैं और अब आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

कितनी बड़ी है यह डील?

अपोलो टायर्स प्रति मैच लगभग ₹4.5 करोड़ खर्च करेगा। यह रकम पिछले स्पॉन्सर ड्रीम11 से ज़्यादा है, जो प्रति मैच ₹4 करोड़ देता था। पूरा करार 2027 तक चलेगा और इसमें कुल 130 मैच शामिल होंगे।

579 करोड़ रुपये का करार

इस स्पॉन्सरशिप डील की कुल कीमत लगभग ₹579 करोड़ है। इसमें 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी मैच शामिल होंगे। बोली प्रक्रिया 16 सितंबर को हुई थी, जिसमें कैनवा और जेके टायर्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि बिड़ला ऑप्टस पेंट्स निवेश को लेकर इच्छुक था, लेकिन उसने बोली प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।

किन्हें बोली लगाने की अनुमति नहीं थी?

बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टो और तंबाकू ब्रांड इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते। इसके अलावा, एथलीजर और स्पोर्ट्सवियर कंपनियां, बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियां, गैर-अल्कोहलिक ड्रिंक्स, किचन अप्लायंसेस, सुरक्षा ताले और बीमा कंपनियां भी बोली लगाने के योग्य नहीं थीं।

ड्रीम11 का पिछला करार

ड्रीम11 ने बीसीसीआई के साथ ₹358 करोड़ का तीन साल का करार किया था।

लेकिन अब अपोलो टायर्स ने उससे कहीं बड़ा ऑफर देकर यह अधिकार हासिल कर लिया है।

BCCI की पुष्टि

फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप 2025 बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के खेल रही है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया “अपोलो टायर्स के साथ समझौता हो गया है, इसकी घोषणा हम जल्द करेंगे।”

अपोलो टायर्स प्रति मैच ₹4.5 करोड़ खर्च करेगा

ड्रीम11 का पुराना डील: ₹358 करोड़ / 3 साल

कुल करार: ₹579 करोड़, 2027 तक

कुल मैच: 130 (121 bilateral + 21 ICC)

Leave a Comment