नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यूएई (UAE) कप्तान मोहम्मद वसीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने न सिर्फ टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटा
वसीम अब टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 62 पारियों में 1905 रन बनाए थे। मोहम्मद वसीम ने सिर्फ 59 पारियों में 2000 रन पूरे कर लिए और रोहित को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने विराट कोहली (1570 रन बतौर कप्तान) को भी पछाड़ दिया है।
कौन है सबसे आगे?
भले ही वसीम ने रोहित और कोहली को पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन अभी भी इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आज़म का दबदबा कायम है। बाबर ने बतौर कप्तान 78 पारियों में 2642 रन बनाए हैं।
T20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन:
2642 – बाबर आज़म (78 पारियां)
2236 – एरॉन फिंच (76 पारियां)
2153 – केन विलियमसन (74 पारियां)
2000 – मोहम्मद वसीम (59 पारियां)*
1905 – रोहित शर्मा (62 पारियां)
1609 – गेरहार्ड इरास्मस (66 पारियां)
1570 – विराट कोहली (46 पारियां)
1566 – जोस बटलर (48 पारियां)
सबसे तेज़ 3000 रन का रिकॉर्ड भी वसीम के नाम
मोहम्मद वसीम ने एक और खास उपलब्धि हासिल की। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। वसीम ने केवल 1947 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने जोस बटलर, एरॉन फिंच, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।
T20 इंटरनेशनल में 3000 रन तक पहुंचने वाले सबसे कम गेंदें :
1947 – मोहम्मद वसीम*
2068 – जोस बटलर
2078 – एरॉन फिंच
2113 – डेविड वार्नर
2149 – रोहित शर्मा
2169 – विराट कोहली
2203 – मार्टिन गुप्टिल
2226 – पॉल स्टर्लिंग
मैच का हाल
इस मुकाबले में वसीम (69 रन) और अलीशान शराफू (51 रन) के अर्धशतक और जुनैद सिद्दिकी की शानदार गेंदबाज़ी (4 विकेट) की बदौलत यूएई ने ओमान को 42 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखी।