UPI Cash Withdrawal: अब एटीएम जाने की जरूरत खत्म! QR स्कैन पर मिलेगा कैश

UPI Cash Withdrawal. भारत में यूपीआई (UPI) ने लोगों की लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल दी है। आज के समय में मोबाइल से पेमेंट करना आज आम बात हो गई है। लेकिन अब यह टेक्नोलॉजी और भी आगे बढ़ने जा रही है। आने वाले दिनों में कैश निकालने के लिए बैंक या एटीएम की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी, जी हां आने वाले समय में बस अपने स्मार्टफोन से एक QR कोड स्कैन करें और कैश आपके हाथ में होगा।

देश में लगातार सरकार की डिजिटल इंडिया पहल आगे बढ़ती चली जा रही है, जिससे आने वाले समय में एक और अपडेट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें-दूसरे के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके CA ने करोड़ों का लोन केलर खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, ऐसे सामने आया मामला

जानिए क्या है नई सुविधा?

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक बड़े अपडेट की तैयारी में है, जिससे इस संस्था ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मंजूरी मांगी है कि ग्राहकों को देशभर में मौजूद 20 लाख से ज्यादा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) आउटलेट्स पर यूपीआई के जरिए कैश निकासी की सुविधा मिले। यानी जहां पहले लोग ATM पर जाते थे, वहीं अब आसपास की किराना दुकान या छोटे व्यापार केंद्र से ही QR कोड स्कैन कर पैसे निकाले जा सकेंगे।

तो वही बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट यानी BCs बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने वाले एजेंट होते हैं। ये अक्सर ग्रामीण या अर्ध-शहरी इलाकों में होते हैं और ग्राहकों को बेसिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। अब इन्हीं BCs को QR कोड के जरिए नकद निकासी की सुविधा देने की योजना है।

तो वही फिलहाल, यूपीआई से कैश निकासी केवल चुनिंदा एटीएम और कुछ दुकानों तक सीमित है। यहां भी निकासी की सीमा तय है, जिससे कस्बों और शहरों में प्रति ट्रांजैक्शन ₹1,000 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹2,000 तक है, हालांकि नए प्रस्तावित योजना में यह लिमिट बढ़ाकर ₹10,000 प्रति ट्रांजैक्शन करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें-सस्ते हुए Honda के दमदार और बेहतरीन बाइक्स, देखें कितनी कम हुई कीमत

QR कोड से कैसे मिलेगा पैसा?

अगर RBI से NPCI की यह योजना मंजूर हो जाती है, तो देशभर में लाखों BC आउटलेट्स पर ग्राहकों को QR कोड मिलेंगे। ग्राहक अपने मोबाइल पर किसी भी UPI ऐप  जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम या BHIM – से कोड स्कैन कर ट्रांजैक्शन करेंगे और तुरंत नकद राशि प्राप्त कर लेंगे। यह सुविधा खासकर उन जगहों पर बेहद काम आएगी जहां एटीएम उपलब्ध नहीं हैं या फिर काफी भीड़ रहती है।

Leave a Comment